राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) स्थित डूंडा में सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल पिछले कई सालों चल रहा था।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Big action against illegal plotting capital Bulldozer runs 26 acres land the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) स्थित डूंडा में सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल पिछले कई सालों चल रहा था। अवैध कॉलोनाइजरों द्वारा आरडीए की जमीन को अपना बताकर सस्ती कीमत पर बेच दिया गया था। कुछ लोगों ने तो जमीन पर मकान भी बना लिया है। 

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप...10 साल तक किया रेप, एबॉर्शन भी कराया

जिला प्रशासन, नगर निगम और आरडीए की टीम ने अवैध रुप से बेची गई जमीन पर बुलडोजर चला दिया। कमल विहार सेक्टर 11 में कच्चे और पक्के मकानों को तोड़ा गया। तोड़‌फोड़ की कार्रवाई करने पहुंचे अफसर खुद हैरान रह गए कि कमल विहार की जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो रही है और यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को भनक नहीं लगी। 

ये खबर भी पढ़िए...लखमा के करीबियों के घर से EOW को मिले अहम सबूत, 19 लाख जब्त

26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

कौशल्या माता विहार योजना के अंतर्गत ग्राम डूंडा 26 एकड़ जमीन है। अवैध कॉलोनाइजर द्वारा इसी के कुछ हिस्से में अवैध प्लाटिंग के बाद फर्जी दस्तावेज बनाकर उसे बेच दिया था। इसी जमीन पर 30 से 40 पक्के मकान बन गए थे। करीब आधा दर्जन से अधिक मकान पिछले एक साल से निर्माणाधीन हैं। आरडीए ने यहां कब्जा करने वालों को जमीन खाली करने के लिए करीब आधा दर्जन से अधिक बार नोटिस दिया था। 

ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब

उसके बाद भी लोग जमीन खाली नहीं कर रहे थे। शनिवार की सुबह 4 बजे जिला प्रशासन, नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर, पुलिस और रायपुर विकास प्राधिकरण के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम जेसीबी लोडर मशीन के साथ के साथ पहुंची। टीम सुबह 5 बजे से अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू किया जो 10.30 बजे तक चला। 

सरकारी जमीन पर बनाया था फार्म हाउस 

आरडीए के अफसरों ने बताया कि सरकारी जमीन पर फार्म हाउस बना दिया था। इसमें आधा दर्जन से अधिक गाय बांधी गई थी। सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात था। अफसरों ने इसे तोड़ दिया लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि ये किसका कब्जा था। तोड़‌फोड़ के दौरान पता चला कि वहां कुछ अवैध मकानों में सीसीटीवी कैमरा है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, नंद कुमार चौबे, आरडीए सीईओ शिम्मी नाहिद, नगर निगम जोन कमिश्नर और पुलिस विभाग की टीम मौजूद थी। 

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

 

अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर | अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर | अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर | बुलडोजर एक्शन | bulldozer action | BULLDOZER | Bulldozer Action in CG | Bulldozer Action in Chhattisgarh

बुलडोजर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर बुलडोजर एक्शन bulldozer action BULLDOZER Bulldozer Action in CG Bulldozer Action in Chhattisgarh