बीटेक करने के बाद नक्सली बना बसव राजू, LTTE से ली थी आतंक की पूरी ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में चल रहे बड़े ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों का सरदार यानी पोलित ब्यूरो के सदस्य बसव राजू का जवानों ने एनकाउंटर कर दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Basav Raju became Naxal after doing B.Tech training terrorism from LTTE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में चल रहे बड़े ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों का सरदार यानी पोलित ब्यूरो के सदस्य बसव राजू का जवानों ने एनकाउंटर कर दिया। बसव राजू नक्सली संगठन का चीफ था। यह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था। संगठन के चीफ बसव राजू ने अपने कई नाम रखे थे...गंगना, प्रकाश और बीआर। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया

बीटेक की पढ़ाई करने के बाद बन गया नक्सली

बसव राजू ने रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज वारंगल से बीटेक किया था। 1970 में उसने घर छोड़ दिया था। इसके बाद राजू नक्सलियों के संगठन से जुड़ गया था। राजू नक्सली संगठन से इतना प्रभावित था कि इसने श्रीलंका जाकर आतंक की ट्रेनिंग ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बासव राजू की उम्र 70 साल थी। इस पर एक करोड़ का इनाम था। 

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

लिट्टे से ली थी आतंक की ट्रेनिंग

1970 में राजू को नक्सली बनने का ऐसा भूत सवार था कि इसने श्रीलंका जाकर लिट्टे से ट्रेनिंग ली थी। लिट्टे के कैंप में उसने हर तरीके का बम बनाना सीखा। इसके साथ-साथ उसने एंबुश की ट्रेनिंग भी ली थी। चूंकि राजू ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, इसलिए वह बम बनाना जल्दी सीख गया। नक्सली संगठन में राजू बम बनाने में एक्सपर्ट था। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया

एक करोड़ का इनाम था घोषित

राजू नक्सली संगठन में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा और होशियार था, इस वजह से उसे नक्सलियों के संगठन का चीफ बनाया गया। बड़ी घटनाओं को सफलता दिलाने के लिए पूरी कूटनीति राजू ही तय करता था। राजू के कूटनीतियों से कई जवानों और निर्दोष ग्रामीणों की जान गई। बसव राजू पर जवानों ने एक करोड़ का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में राजू की मौत से जवानों को बड़ी सफलता मिली है। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया

 

CG Naxal Attack | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgarh naxal attack news | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite encounter | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News | नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ | अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़

अबूझमाड़ में नक्सली-पुलिस के बीच मुठभेड़ नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ नक्सली Chhattisgarh Naxal News Chhattisgarh Naxalite news Chhattisgarh Naxalite encounter Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxalite chhattisgarh naxal area chhattisgarh naxal attack news ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Chhattisgarh Naxal cg naxal terror CG Naxal News CG Naxal Attack