NDPS एक्ट में 4 आरोपियों को हुई जेल... कोडवर्ड में करते थे ड्रग्स की डीलिंग

रायपुर में ड्रग्स का कारोबार करने 4 आरोपियों को NDPS कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। वहीं सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना नगाया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
4 accused jailed under NDPS Act used to drugs deal code words
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर में ड्रग्स का कारोबार करने 4 आरोपियों को NDPS कोर्ट ने 5-5 साल की सजा सुनाई है। वहीं सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना नगाया गया है। 13 मई 2024 को खम्हारडीह पुलिस ने एक मैरिज गार्डन से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये खबर भी पढ़िए...आंखें बंद करना मुहावरे का क्या अर्थ है... B.Ed की प्रवेश परीक्षा में पूछे ऐसे सवाल

वहीं, इस मामले पर पुलिस ने जांच के बाद 60 दिन के अंदर कोर्ट में चालान पेश किया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश ने 9 माह के भीतर सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए 5-5 साल की सजा सुनाई है। आरोपी आयुष अग्रवाल, कुसुम हिंदुजा, महेश सिंग खड़गा और चिराग शर्मा के पास से 6600 मिली ग्राम कोकीन और 2100 मिली ग्राम एमडीएम समेत 6 तोला सोना, ऑडी कार और 86 हजार रुपए नगद जब्त किए गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...EX बॉयफ्रेंड ने युवती को किया किडनैप... बेल्ट से पीटा, सेक्स करने से कर रही थी मना

'मनी हाईस्ट' के किरदार बनकर कोडवर्ड में करते थे डील

रायपुर में मनी हाइस्ट वेब सीरीज के किरदार के नाम पर ये आरोपी ड्रग्स का कारोबार करते थे। इनमें वेब सिरीज के मेन किरदार के नाम पर प्रोफेसर उर्फ आयुष अग्रवाल गैंग का सरगना था। ये सभी कोड वर्ड में ड्रग्स की बिक्री करते थे।

ये खबर भी पढ़िए...MMI हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने कलेक्टर ने भेजा नोटिस, जुर्माना भी लगा

13 मई को हुई थी प्रोफेसर गैंग की गिरफ्तारी

प्रोफेसर गैंग के सरगना आयुष अग्रवाल और उसकी टीम को रायपुर पुलिस ने 13 मई को खम्हारडीह इलाके से पकड़ा था। आयुष अग्रवाल के अलावा कुसुम हिंदुजा और महेश सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी।

इन आरोपियों से पुलिस ने 17 अलग-अलग छोटे जिप पॉलिथीन में 2100 मिलीग्राम एमडीएम, 6600 मिलीग्राम कोकीन, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 8 मोबाइल, 86 हजार रुपए नगद, 3 सोने की चेन, 1 लैपटॉप, 1 आईपेड, 3 एमटीएम, 1 सिम और एक ऑडी कार जब्त की थी।

ये खबर भी पढ़िए...Nautapa 2025 : शुरू होने जा रहा नौतपा... 47 डिग्री से भी अधिक होगा पारा

 

NDPS एक्ट का मामला | NDPS Act | NDPS Act case | Drugs | drugs case | drugs caught | drugs ka mamla | drugs news | drugs connection

 

drugs connection drugs news drugs ka mamla drugs caught drugs case Drugs NDPS Act case NDPS Act NDPS एक्ट का मामला