यात्रियों की बढ़ी मुसीबत... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल

16 trains canceled : रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
16 trains passing through Chhattisgarh canceled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं, कई गाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। जबकि, कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। बिलासपुर रेलवे जोन के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगड़ा यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 16 अगस्त से 10 सितंबर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनें प्रभावित हो रही है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

इससे बंगाल, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने बताया यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए 24 दिनों तक कार्य किया जाएगा, जिसके चलते यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था

रेलवे के इस निर्णय से आरामदायक यात्रा की सुविधा के लिहाज से महीनों पहले रिजर्वेशन करवा चुके यात्री भी परेशान होंगे। रेलवे ने यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है। पैसेंजर यात्रा शुरू करने से पहले नई ट्रेन समय सारणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद


ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

19 से 21 अगस्त, 24 अगस्त से 2 सितंबर, NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 सितंबर से 10 सितंबर तक NSCB इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 अगस्त से 9 सितंबर तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 अगस्त और 12 सितंबर को 17008 दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
28 अगस्त को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 अगस्त को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 अगस्त को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...एक तरफ शांतिवार्ता की अपील... दूसरी ओर निर्दोषों की जान ले रहे नक्सली


2 सितंबर को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
1 सितंबर को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 सितंबर को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10 सितंबर को गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितंबर को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 सितंबर को गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 सितंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

 

train cancelled | CG Train cancelled | Chhattisgarh Train Cancelled | Chhattisgarh Train cancelled list | Train Cancelled List | छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल | ट्रेनें कैंसिल न्यूज | ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान | सीजी गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल

 

 

ये खबर भी पढ़िए...नामी इंस्टिट्यूट में फीस की गड़बड़ी... स्टूडेंट्स से तीन गुना वसूले

छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल Chhattisgarh Train Cancelled ट्रेनें कैंसिल होने से यात्री परेशान सीजी गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल train cancelled Train Cancelled List CG Train cancelled ट्रेनें कैंसिल न्यूज