सब इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती के लिए 20 हजार दावेदार, प्रवेश पत्र जारी

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा किया था लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं किया था, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
20 thousand candidates recruitment Sub Engineer 113 posts admit card issued
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने फीस जमा किया था लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं किया था, उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। उनका प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। व्यापमं की ओर से यह परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कुल 113 पदों पर भर्ती के लिए 20 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट पर जारी

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन के लिए अब परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन में फीस जमा होने के बाद इसे सबमिट करना भी जरूरी है। कई अभ्यर्थियों ने शुल्क तो जमा कर दिया था लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए थे। ऐसे आवेदकों को इस बार मौका दिया गया है। एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी प्रवेश पत्र से संबंधित एसएमएस भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद

ये दस्तावेज परीक्षा के लिए जरुरी

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के अलावा मूल पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि शामिल है। इसके बिना केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। अभ्यर्थी इस पर भी ध्यान दें। इस भर्ती में 96 सिविल और 17 विद्युत / यांत्रिकी सब इंजीनियर के पद हैं। वहीं दूसरी और पीएचई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते जारी होंगे। इसे लेकर व्यापमं से तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी।

ये खबर भी पढ़िए...ये ऑनलाइन कोर्स दिलाएंगे नौकरियां... कई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू

FAQ

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किए गए और परीक्षा कब होगी?
पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
क्या उन अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है जिन्होंने सिर्फ फीस जमा की थी लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए थे?
हाँ, व्यापमं ने ऐसे अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया है जिन्होंने फीस तो जमा कर दी थी लेकिन आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए थे। उनका भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कौन-कौन से दस्तावेज साथ ले जाने होंगे?
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड) भी साथ लेकर जाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

cg government | CG Government Job Vacancy | Chhattisgarh Vyapam | Chhattisgarh Vyapam Exam | Chhattisgarh Vyapam News | छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती | सब इंजीनियर परीक्षा

ये खबर भी पढ़िए...ये ऑनलाइन कोर्स दिलाएंगे नौकरियां... कई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू

सब इंजीनियर भर्ती Chhattisgarh Vyapam Chhattisgarh Vyapam News सब इंजीनियर cg government Chhattisgarh Vyapam Exam सब इंजीनियर परीक्षा CG Government Job Vacancy छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती