ये ऑनलाइन कोर्स दिलाएंगे नौकरियां... कई कॉलेजों में पढ़ाई शुरू

नौकरी मिलना तो आसान है, लेकिन उस फिल्ड में ग्रो करना कॉलेज की पढ़ाई से मुमकिन नहीं है। वर्किंग प्रोफेशनल्स भी अवसर के लिए रुकने के बदले खुद को अपस्किल कर रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
online courses provide jobs studies have started many colleges
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नौकरी मिलना तो आसान है, लेकिन उस फिल्ड में ग्रो करना कॉलेज की पढ़ाई से मुमकिन नहीं है। वर्किंग प्रोफेशनल्स भी अवसर के लिए रुकने के बदले खुद को अपस्किल कर रहे हैं। यानि अपस्किलिंग का दौर तेजी से बढ़ रहा है, खासकर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए। इंडस्ट्री और कंपनी की इसी डिमांड को देखते हुए इंस्टीट्यूट और कॉलेज में ऐसे कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रोफेशनल्स भी जुड़ सके। 

खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे सेक्टर्स में ऐसे है, जिसमें एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शामिल हो रहे हैं। आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और स्टेट यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस में एडमिशन इंट्रेस एग्जाम के जरिए भी हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

अपस्किलिंग इसलिए है जरूरी

अपस्किलिंग वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए करियर में आगे बढ़ने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए जरुरी है। यह उन्हें स्किल को अपडेट करने और नए टेंड्स के साथ तालमेल बिठाने में मदद करता है। साथ ही प्रतिस्पधीं बनने में मदद मिलती है और उन्हें बेहतर नौकरी के अवसर मिलते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद

अपस्किलिंग से ये है फायदे

अपस्किलिंग से प्रोफेशनल्स नए स्किल्स का विकास कर सकते हैं और अपने काम को अधिक प्रभावी ढंग से कर सकते हैं। इंडस्ट्री की अब डिमांड है कि एम्प्लॉई मल्टी-टास्किंग में कंफर्टेबल हो। इससे फायनेंशियली ग्रोथ तो होती है। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम से प्रोफेशनल्स करियर में नए अवसर बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नए नियम से रुकेगी अवैध प्लॉटिंग... बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा


वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ये हैं प्रोग्राम

आईआईटी भिलाईः आईआईटी भिलाई कई तरह के ई-लर्निंग कोर्स लॉन्च किया गया है, जो वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छा अवसर है। एडवांस्ड इलेक्ट्रिकल व्हिकल सिस्टम, एआई, डाटा साइंस एंड डाटा एनालिसिस और एप्लाइड मेक्ट्रोनिक्स और रोबोटिक्स पर एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम शुरू चलाए जा रहे हैं।

रविवि: पं. रविवि में भी इस साल से डिप्लोमा इन एअई पाठ्यक्रम शुरू हुआ। यह कोर्स सुबह या शाम को सिर्फ तीन घंटे के लिए ऑफलाइन होगा। वर्किंग प्रोफेशन के साथ दूसरे डिग्री वाले स्टूडेंट्स भी यह कोर्स कर सकते हैं।

एनआईटी रायपुरः एनआईटी में इस सत्र से एआई और एमएल पर एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम या ई-मास्टर्स प्रोग्राम शुरू हो रहा है। यह प्रोग्राम पूरी तरह ऑनलाइन होगा। वीकेंड में क्लास होगी। सिर्फ प्रैक्टिकल और एग्जाम के लिए इंस्टीट्यूट जाना होगा। सभी ब्रांच के बीटेक ग्रेजुएट इसमें एडमिशन ले सकेंगे।

आईआईएम रायपुर: आईआईएम में भी एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसमें मैनेजमेंट सिद्धांतों, सॉफ्ट स्किल्स और एनालिटिकल विधियों को बताया जाता है। यह कोर्स ऑनलाइन के साथ कैंपस मॉडयूल और मिनी शोध प्रबंध शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...जन-जीवन पर पड़ा भारी बारिश का असर... रिहायशी कॉलोनियों में भरा पानी

job | online courses provide jobs | ऑनलाइन कोर्सेस | जॉब के लिए ऑनलाइन कोर्स | CG News | cg news update | cg news today

CG News job ऑनलाइन कोर्सेस cg news update cg news today online courses provide jobs जॉब के लिए ऑनलाइन कोर्स