जन-जीवन पर पड़ा भारी बारिश का असर... रिहायशी कॉलोनियों में भरा पानी

बिलासपुर में बाढ़ जैसे हालात लगातार हो रही भारी बरसात का असर जन-जीवन पर पड़ने लगा है। बाढ़ के हालात के बीच रतनपुर-पेंड्रा मार्ग बंद हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Heavy rains affected public life water filled residential colonies bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में बाढ़ जैसे हालात लगातार हो रही भारी बरसात का असर जन-जीवन पर पड़ने लगा है। बाढ़ के हालात के बीच रतनपुर-पेंड्रा मार्ग बंद हो गया है। वहीं, शहर के रिहायशी कॉलोनियों में भी पानी भर गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे बाढ़ आ गई है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मूसलाधार बारिश का कहर... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

भारी बारिश की वजह से शहर के सरकंडा, तोरवा, मोपका, मंगला, बूटापारा सहित नगर निगम क्षेत्र के कई रिहायशी कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। सरकंडा के शिवम होम्स कॉलोनी सहित आसपास के रहवासी 2 दिन से अपने घरों में कैद हैं। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि, गली और सड़क पर बारिश का पानी घुटनों से ऊपर बह रहा है। सोमवार को हुई बारिश के बाद कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। शहर में गोकने नाला के निचले क्षेत्र के साथ ही गंगानगर, श्रीकांत वर्मा मार्ग, बंधवापारा, तोरवा एरिया में 8-10 जगह पानी भरा है।

ये खबर भी पढ़िए...महिला टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को ऐसा जड़ा थप्पड़... सुनाई देना बंद

बिलासपुर के रिहायशी कॉलोनियों में भरा पानी

वहीं, मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम ईटवापाली, कोटा के तेन्दूभाठा, बांसाझाल, चपोरा, मोहदा, केंदाडांड, पचरा, टोनासागर, सेमरा, तखतपुर की मनियारी नदी के किनारे कुछ गांवों के साथ ही बिल्हा के वार्ड 8 और 9 में पानी भर गया है।

पानी को बाहर निकालने का दावा किया जा रहा है। बाढ़ के हालात में ग्रामीण इलाकों में राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन, लोगों का कहना है कि सरकारी अमला कोई मदद नहीं कर रहा है। जिससे स्थिति बिगड़ने की आशंका है।

ये खबर भी पढ़िए...यात्रियों की बढ़ी मुसीबत... छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनें कैंसिल

भारी बारिश को लेकर अफसरों की बैठक

भारी बारिश की वजह से तखतपुर, कोटा, मस्तूरी सहित बिल्हा में भी कहीं-कहीं पानी भर गया है। लोगों को दिक्कत हो रही है। यही वजह है कि सोमवार को कलेक्टर और एसएसपी ने देर शाम बैठक ली। ब्लॉकों से अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

कलेक्टर ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, कोई भी अधिकारी ऑफिस में नहीं रहेंगे। वे पीड़ितों के पास जाएं और उन्हें रुकवाने का इंतजाम करें। उनके नुकसान का सर्वे भी करें। लगातार बारिश होने के कारण जिले के कुछ इलाकों में स्थिति चिंताजनक होने लगी है। बावजूद इसके लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है और बाढ़ से लोग परेशान हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नामी इंस्टिट्यूट में फीस की गड़बड़ी... स्टूडेंट्स से तीन गुना वसूले

जलमग्न हुआ बिलासपुर | heavy rain | Chhattisgarh Heavy Rain Alert | Heavy rain alert | Heavy rain alert in Chhattisgarh | Heavy rain and flood alert | heavy rainfall

Heavy rain alert Heavy rain and flood alert heavy rain heavy rainfall Heavy rain alert in Chhattisgarh Chhattisgarh Heavy Rain Alert जलमग्न हुआ बिलासपुर बिलासपुर में बाढ़ जैसे हालात