/sootr/media/media_files/2025/04/09/189Pb4mI6KEMOCIt6i3P.jpg)
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने पट्टे की जमीन पर फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र बनवाकर बैंक से 20.55 लाख रुपए का लोन ले लिया। दोनों भाइयों ने पहले जरूरी दस्तावेजों के नकली पेपर दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद उसी फर्जी दस्तावेज के सहारे लोन ले लिया। दोनों ने कर्ज चुकाने के लिए फर्जीवाड़ा किया।
ये खबर भी पढ़िए....बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
यह पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। नयापारा में खसरा नंबर 675/3 की 2777 वर्गफीट जमीन पर बजरंग कोरी और गणेश कोरी को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा जारी हुआ था। इन दोनों ने वसीम कुरैशी व अन्य के साथ मिलकर फर्जी पटवारी प्रतिवेदन और हस्ताक्षर के आधार पर कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया और रजिस्ट्री दस्तावेज बनवाकर जमीन को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में गिरवी रख लोन ले लिया।
ये खबर भी पढ़िए....हाईकोर्ट ने कहा- CGPSC घोटाला हत्या से भी गंभीर अपराध
हल्का क्रमांक 41 के पटवारी राजेश पांडेय को जानकारी होने पर जांच की गई, जिसमें दस्तावेज फर्जी पाए गए। एसडीएम और तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए....2 SECL अधिकारियों की मौत... पिकनिक मनाने गए थे वाटरफाल
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....मिया खलीफा का VIDEO दिखाकर नवाबी सेक्स करना चाहता था पति...मर्डर
crime news | chhattisgarh crime news | cg crime news | bilaspur crime news | Crime news The sootr | crime news today फर्जी दस्तावेजों से फायदा उठाया | फर्जी दस्तावेजों से ठगी