Chhattisgarh Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून ने कहर मचा दिया है। तेज बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। वहीं वज्रपात होने से 19 दिनों में 23 लोगों की मौत हो गई है। जशपुर में तेज बारिश से सोनक्यारी में बना पुल और सड़क बह गया है।
पुल और सड़क के बहने से 12 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं इलाके में नदी-नाले उफान पर हैं। बिलासपुर, जशपुर और सरगुजा में भी सुबह बारिश हुई। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में देर रात से सुबह तक बारिश जारी है। रायपुर में भी सुबह बौछारें पड़ीं, दुर्ग-भिलाई में बादल छाए हुए हैं।
मौत बनकर गिरी बिजली
पिछले 19 दिनों में प्रदेश में बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आज यानि (26 सितम्बर दिन - गुरूवार) को मूंगफली के खेत में काम करा रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान किसान की मौके पर मौत हो गई। वहीं राजनांदगांव में एक साथ आठ लोगों पर बिजली गिरने से एक साथ सभी की मौत हाे गई। इधर बिलासपुर में व्रजपात के चपेट में एक गर्भवती महिला आ गई। इस दौरान महिला की माैके पर मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़िए... CGPSC अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले... अब इंटरव्यू 150 नहीं 100 अंक का होगा
सालों बाद सभी बांध हुए लबालब
सरगुजा में इस साल सभी बांधों में जलभराव की बेहतर स्थिति है। घुनघुट्टा डेम में अगस्त में ही पानी ओव्हरफ्लो होने लगा। बरनई बांध में भी शत प्रतिशत पानी भर गया है। कुंवरपुर जलाशय में 84 प्रतिशत पानी भर गया है। वहीं सालों बाद अंबिकापुर के बांकी बांध में 55 प्रतिशत से अधिक जल भराव हुआ है। बांकी डेम से शहर में पेयजल की सप्लाई होती है।
नदी-नाले उफान पर
बता दें कि, प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से कई इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में बारिश से सबसे ज्यादा बस्तर और सरगुजा के इलाके प्रभावित हो रहे है। वहीं तेज बारिश से केशकाल की सड़कों पर दो-दो दिनों तक यानि 48 घंटे तक का जाम लग रहा है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें