CG में 400 करोड़ की उड़ान, विमान कंपनियों को 260 करोड़ का भुगतान

सीएम ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि इसी समय अवधि में निजी हेलीकॉप्टर कंपनी 190 करोड़ 61 लाख 93 हजार 891 और निजी विमान कंपनी को 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 रुपए का भुगतान किया गया।

author-image
Pooja Kumari
New Update
Vishnu Deo Sai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 5 साल में सरकार की उड़ान पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इनमें लगभग 260 करोड़ रुपए निजी विमान कंपनियों के खाते में गए हैं। ये जानकारी विधानसभा के बजट सत्र में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आया है। 

CG में महतारी वंदन योजना में बड़ा अपडेट, आज से भरेंगे फॉर्म, इन डॉक्यूमेंट के बिना भी महिलाएं ले सकेंगी लाभ....

हेलीकॉप्टर और विमान पर किए गए खर्च को लेकर किया सवाल  



बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने सरकार ने 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक हेलीकॉप्टर और विमान पर किए गए खर्च को लेकर प्रश्न किया था। सीएम और विमानन विभाग के मंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया है कि इस समय अवधि में सरकारी हेलीकॉप्टर के रखरखाव और पार्ट्स आदि की खरीदी में 19 करोड़ 62 लाख 33 हजार 560 खर्च किया गया। इसी तरह सरकारी विमान के रखरखा और पार्ट्स आदि की खरीदी पर 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 खर्च हुआ।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, जानिए किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

2019-2023 के बीच हेलीकॉप्टर और विमानों के किराया की जानकारी 



सीएम ने अपने लिखित उत्तर में बताया कि इसी समय अवधि में निजी हेलीकॉप्टर कंपनी 190 करोड़ 61 लाख 93 हजार 891 और निजी विमान कंपनी को 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 रुपए का भुगतान किया गया। ये भुगतान किराया के रुप में किया गया है। सीएम साय ने वर्ष 2019 से नवंबर 2023 के बीच हेलीकॉप्टर और विमानों के किराया के लिए वर्षवार किए गए भुगतान की भी जानकारी दी है।

CM विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना मार्च से होगी लागू, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

chhatisgarh flight