/sootr/media/media_files/2025/07/20/50-percent-waterlogging-chhattisgarh-instructions-issued-emergency-2025-07-20-17-15-38.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसून के असर से राज्य के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में औसतन 49.78 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। जल संसाधन विभाग ने 19 जुलाई को टैंक गेज रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट की माने तो बिलासपुर का खारंग डैम और दुर्ग जिले का खपरी जलाशय पूरी तरह भर चुका है।
इन जलाशयों से नहरों और नालों के माध्यम से जल निकासी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। राज्य के कुल 46 प्रमुख जलाशयों में से तीन जलाशय 90% से अधिक भर चुके हैं। 17 ऐसे हैं जो आधे से अधिक भर चुके हैं। और 9 ऐसे भी हैं जो अभी 70% तक खाली हैं।
आपात स्थित से निपटने निर्देश जारी
खारंग, मनियारी, केलो और सीतानदी बेसिन के जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतत निगरानी और नियंत्रण के निर्देश जारी किए हैं ताकि जल प्रबंधन प्रभावी ढंग से किया जा सके और किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
खपरी जलाशय पूरी तरह भर गया
जल संसाधन विभाग द्वारा 19 जुलाई को जारी टैंक गेज रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्रमुख सिंचाई जलाशयों में अब तक 49.78 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। बिलासपुर स्थित खारंग डेम और दुर्ग जिले का खपरी जलाशय लबालब हो गया है। राज्य के कुल 46 प्रमुख जलाशयों में से झुमका जलाशय में 98.84 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 90 प्रतिशत से अधिक, जबकि छरपानी जलाशय में 91 प्रतिशत से अधिक जलभराव हुआ है। मिनीमाता बांगो डेम (कोरबा) में अब तक 52.78 प्रतिशत जलभराव हुआ है।
दो जलाशय 100% भर चुके- बिलासपुर का खारंग डेम और दुर्ग का खपरी जलाशय पूरी तरह लबालब हो चुका है। तीन जलाशयों में 90% से अधिक भराव- झुमका, छिरपानी और मनियारी डेम में 90% से ज्यादा जलभराव दर्ज हुआ है। जल निकासी शुरू - नहरों और नालों से खारंग, केलो, सीतानदी और मनियारी बेसिन से जल निकासी की प्रक्रिया जारी है। अब भी कई जलाशय लगभग खाली- 9 जलाशयों में जलभराव 30% से भी कम है, जैसे दुधावा, मुरूमसिल्ली और केलो डेम। सतर्कता और निगरानी के निर्देश- विभाग ने अधिकारियों को जल प्रबंधन पर निगरानी रखने और आपात स्थिति से निपटने के निर्देश दिए हैं। |
रविशंकर सागर (धमतरी) में 53.26 प्रतिशत, तांडुला डेम (बालोद) में 29.29 प्रतिशत, दुधावा डेम में 21.87 प्रतिशत, सिकासार डेम में 45.21 प्रतिशत, सोंढूर में 23 प्रतिशत, मुरूमसिल्ली डेम में 21.57 प्रतिशत, कोडार डेम में 38.11 प्रतिशत, केलो डेम में 30.96 प्रतिशत जलभराव हुआ है। राज्य के 12 वृहद सिंचाई परियोजनाओं मेें शामिल खारंग डेम (बिलासपुर) में 100 प्रतिशत जलभराव दर्ज किया गया है, जो सर्वाधिक भराव वाले जलाशयों में शामिल है। मनियारी डेम (मुंगेली) में जल स्तर 93.17 प्रतिशत तक पहुंच गया है, छोटे जलाशयों जैसे झुमका डेम (कोरिया) और छिरपानी (कबीरधाम) में क्रमशः 98.84 प्रतिशत और 91.14 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में 50% जलभराव | छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट | छत्तीसगढ़ मानसून न्यूज | छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रीय | cg monsoon | Chhattisgarh Monsoon Update
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧