/sootr/media/media_files/2025/07/20/monsoon-activity-increased-in-chhattisgarh-the-sootr-2025-07-20-09-09-23.jpg)
छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली का प्रभाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता और वितरण में वृद्धि की संभावना जताई है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। रायपुर में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं, और तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : सक्रिय हुआ मानसून... गरज-चमक के साथ होगी बारिश
सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से शुरू होकर फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा, कोंटई होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसके अलावा, बिहार से उड़ीसा तक झारखंड के रास्ते 0.9 किमी ऊंचाई पर एक और द्रोणिका मौजूद है।
ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : अगले 4 दिन तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है। 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है।इन जिलों में अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है:ऑरेंज अलर्ट: बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, दुर्ग, बेमेतरा में अगले 3 घंटों में मेघगर्जन, बिजली गिरने, तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा) और आंधी की संभावना।
यलो अलर्ट
बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) संभावित। लोगों से सतर्क रहने और मौसम की जानकारी पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
CG Today Weather Update | छत्तीसगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट | छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट | बारिश का यलो अलर्ट