कर्रेगुट्टा पहाड़ पर हेलीकॉप्टर से उतरे 500 जवान... करेंगे बड़ा ऑपरेशन

नक्सल ऑपरेशन के बीच फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, इस पहाड़ पर मंगलवार को हेलीकॉप्टर की सहायता से 500 जवानों को उतारा गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
500 soldiers landed Karregutta hill by helicopter big operation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नक्सल ऑपरेशन के बीच फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, इस पहाड़ पर मंगलवार को हेलीकॉप्टर की सहायता से 500 जवानों को उतारा गया। इसके बाद जवानों की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई, जिसमें जवान पहाड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि फोर्स ने कर्रेगुट्टा पहाड़ को कब्जे में लेने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों के खात्मे के लिए आईबी की एंट्री.... सरकार का बड़ा एक्शन

डिहाइड्रेशन के शिकार हुए जवान

नक्सलियों के लिए सुरक्षित माने जाने वाला कर्रेगुट्टा पहाड़ का पूरा इलाका बीहड़ है। यहां का तापमान अभी 40 से 45 डिग्री के बीच है। बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की जानकारी पर फोर्स ने 8 दिन पहले अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है। तेज गर्मी से कई जवान डिहाइड्रेशन के शिकार हुए तो दो जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी से घायल भी हुए। इस बीच, जवानों ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर किया और पहाड़ पर मौजूद नक्सलियों को खदेड़ा।

ये खबर भी पढ़िए...IIM की पढ़ाई अब फ्री में... साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार

हिड़मा के तेलंगाना वाले रास्ते से भागने की आशंका

कर्रेगुट्टा पहाड़ में चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन को रुकवाने के लिए तेलंगाना शांतिवार्ता के सदस्यों ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात की है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने तेलंगाना सीएम से कहा कि वे नक्सलियों और सरकार के बीच शांतिवार्ता करने और ऑपरेशन को तत्काल रोकने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं।

ये खबर भी पढ़िए...राजभवन से राज्यपाल के लेटरहेड चुराने वाला महामंडलेश्वर गिरफ्तार

इसके बाद सीएम ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वे पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा कर इस मामले में पहल करेंगे। वहीं, तेलंगाना की ओर से घेराव कमजोर होने के कारण हिड़मा तेलंगाना के जंगलों में उतर गया और मौके से फरार हो गया है।

पहाड़ियों पर अभी फोर्स का ऑपरेशन जारी रहेगा

नक्सल ऑपरेशन के बीच आईबी चीफ तपन डेका अचानक छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में नक्सल ऑपरेशन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें ऑपरेशन की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़िए...क्रिश्चियन फोरम प्रवक्ता की करतूत, 15 मृतकों को बताया मुस्लिम...हंगामा

फोर्स को ऑपरेशन में आने वाली दिक्कत और कॉर्डिनेशन को लेकर चर्चा की गई, क्योंकि यह छत्तीसगढ़ पुलिस, तेलंगाना पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का संयुक्त ऑपरेशन है। बैठक में फैसला किया गया है कि नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन जारी रहेगा। फोर्स जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी, वहां कैंप भी खोलती जाएगी। इसके बैकअप में दूसरे जिलों से भी फोर्स को बुलाया जा रहा है। पहाड़ियों की इस शृंखला में फोर्स का कब्जा रहेगा।

 

 

CG Naxal Attack | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | chhattisgarh naxal attack news | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror | एंटी नक्सल ऑपरेशन | छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन

Chhattisgarh Naxalite नक्सल ऑपरेशन Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal एंटी नक्सल ऑपरेशन chhattisgarh naxal attack news CG Naxal News CG Naxal Attack Chhattisgarh Naxal News छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन chhattisgarh naxal terror cg naxal terror chhattisgarh naxal area