राजभवन से राज्यपाल के लेटरहेड चुराने वाला महामंडलेश्वर गिरफ्तार

रामदास ने न केवल राजभवन के लेटरहेड का दुरुपयोग किया था, बल्कि कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी फर्जी नोटिस भेजे थे। फरार चल रहा अजय रामदास हुलिया बदलकर छिंदवाड़ा जिले में छिपा हुआ था।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mahamandleshwar arrested for stealing Governor's letterhead from Raj Bhavan the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00


छत्तीसगढ़ के राजभवन में जालसाजी के मामले में पांच वर्षों से फरार वांछित महामंडलेश्वर अजय रामदास को पुलिस ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उइके के लेटरहेड चोरी कर कई फर्जी पत्र जारी करने का गंभीर आरोप है।

यै खबर भी पढ़ें..... IIM की पढ़ाई अब फ्री में... साथ ही हर महीने 50,000 रुपए देगी साय सरकार

राजभवन के लेटरहेड का दुरुपयोग किया

 जानकारी के अनुसार अजय रामदास ने न केवल राजभवन के लेटरहेड का दुरुपयोग किया था, बल्कि कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी फर्जी नोटिस भेजे थे। वर्ष 2019 में इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए राजभवन के सचिव ने सिविल लाइन थाने में अजय रामदास के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यै खबर भी पढ़ें..... जवानों से डरा नक्सली लीडर हिड़मा... दुम दबाकर भागा

पुलिस जांच में सामने आया कि फरार चल रहा अजय रामदास हुलिया बदलकर छिंदवाड़ा जिले में छिपा हुआ था। लगातार निगरानी और खूफिया सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने उसे धर दबोचा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद रायपुर लेकर पहुंची।

यै खबर भी पढ़ें..... छत्तीसगढ़ में पकड़े गए पाकिस्तानी भाई-बहन, फर्जी वोटर ID बनवाया

कई और भी मामले हैं दर्ज 


आरोपित अजय रामदास पर छत्तीसगढ़ में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों के अलावा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित नेटवर्क की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

यै खबर भी पढ़ें..... टीटीई बनके सारनाथ एक्सप्रेस में कर रहा था वसूली... पकड़ा गया

 

Mahamandleshwar | chhattisgarh governor | chhattisgarh governor ansuiya uike | छत्तीसगढ़ राज्यपाल | रायपुर न्यूज | Raipur News | CG News | cg news hindi | cg news live | cg news live news | cg news update | cg news today

Raipur News रायपुर न्यूज CG News राज्यपाल अनुसुइया उइके Mahamandleshwar महामंडलेश्वर chhattisgarh governor chhattisgarh governor ansuiya uike अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ राज्यपाल cg news update cg news hindi cg news today cg news live news cg news live