रेल यात्रियों की मौज... नवरात्रि-दीपावली और छठ पर चलेंगी 519 स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Special Train For Festival : छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब रेलवे त्यौहारों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
519 special trains Navratri-Deepawali-Chhath
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Special Train For Festival : छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। ट्रेनों के रद्द होने के बाद अब रेलवे त्यौहारों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी। रेलवे दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के लिए देश भर में 519 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।  519 स्पेशल ट्रेनों में से 6 ट्रेनें बिलासपुर जोन से संचालित होंगी।

बता दें कि यह जानकारी रेलवे विभाग ने दी है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार जाते हैं। छठ पर्व यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती है। स्पेशल ट्रेनों से इसमें कमी आएगी।

ये खबर भी पढ़िए... कार की टक्कर से 10 फीट ऊपर उछला 11वीं का छात्र... सोशल मीडिया में वीडियो वायरल


बड़ी तादाद में सफर करेंगे यात्री

पिछले साल त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों के 4,429 फेरे लगाए थे। इनके जरिए लाखों की संख्या में यात्रियों को सुविधा दी गई थी। इस बार स्पेशल ट्रेनों के फेरे की संख्या में और बढ़ोतरी की गई है। इसमें करीब 1500 फेरे बढ़ाए जाने की तैयारी है। त्यौहारों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए दो महीने के दौरान 519 स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी। रेल प्रशासन का दावा है इन ट्रेनों में बड़ी तादाद में यात्री सफर करेंगे।


त्यौहारों पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें 

- 08893 गोंदिया-संतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए गोंदिया से 4 और 9 अक्टूबर को चलेगी। 

- 08894 संतरागाछी - गोंदिया दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए संतरागाछी से 5 और 10 अक्टूबर को चलेगी। 

- 08895 गोंदिया - छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए गोंदिया से 4 और 5 नवंबर को चलेगी।

- 08896 छपरा - गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी।

- 08897 गोंदिया - पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए छपरा से 3 और 4 नवंबर को चलेगी।

- 08898 पटना - गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन - दो फेरों के लिए छपरा से 4 और 5 नवंबर को चलेगी।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Railway News CG Railway cg railways Chhattisgarh Railway chhattisgarh railway update cg railway update special train for festival