सरगुजा में 2 साल में 550 लोगों ने की खुदकुशी, सामने आई ये बड़ी वजह

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 2 सालों में 550 लोगों ने आत्महत्या की है। खुदकुशी करने वालों में ज्यादातर युवा शामिल हैं। मानसिक तनाव, प्रेम-प्रसंग और घरेलू कलह की वजह से मौत को गले लगा रहे हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
Suicide cases in Surguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AMBIKAPUR. सरगुजा में पिछले 2 सालों में 550 लोगों ने आत्महत्या की है। ये आंकड़े वाकई चौंकाने वाले और चिंताजनक हैं। कई कारणों से लोग अपनी जान दे रहे हैं। सरगुजा डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने ये आंकड़े जारी किए हैं। खुदकुशी करने वालों में ज्यादातर युवा भी शामिल हैं।  

क्यों जिंदगी से हार रहे ?

सरगुजा DCRB के आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर युवा प्रेम-प्रसंग, नशे की लत और अन्य कारणों से खुदकुशी कर रहे हैं। 550 केस में से 66 पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा थे।

2022

सरगुजा में 2022 में 266 लोगों ने आत्महत्या की थी। इसमें 28 स्टूडेंट शामिल थे। प्रमुख वजह प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक रही।

2023

सरगुजा में 2023 में 284 लोगों ने खुदकुशी की थी। इसमें 38 स्टूडेंट शामिल थे। प्रमुख वजह मानसिक तनाव, प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक रही।

प्रेशर नहीं झेल पा रहा आज का युवा

आंकड़ों से पता चलता है कि आज का युवा प्रेशर नहीं झेल पा रहा है, इसलिए अपनी जान दे रहा है। सहनशीलता की कमी भी बड़ी वजह बन गई है। कई बार बच्चे पेरेंट्स की डांट का इतना बुरा मान जाते हैं कि आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं। प्रेम-प्रसंग के मामलों की वजह से भी खुदकुशी करने के मामले बढ़े हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ स्थायी वारंट

ये लक्षण नजर आएं तो पेरेंट्स हो जाएं सावधान

  • निराशा
  • अनिद्रा
  • चिंता
  • चिड़चिड़ापन
  • अकेलापन

क्या करें उपाय

  • अकेले रहने से बचें।
  • रचनात्मक कार्यों में खुद को व्यस्त रखें।
  • अपने परिवार और करीबियों से परेशानियों पर खुलकर चर्चा करें।
Surguja Chhattisgarh Suicide cases in Surguja 550 suicide cases in 2 years in Surguja District Crime Records Bureau