पुलिस विभाग में 600 पदों पर निकलेगी भर्ती, व्यापमं लेगी परीक्षा

Chhattisgarh Police Recruitment : छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही पुलिस विभाग में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलेगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
600 posts Recruitment Police Department chhattisgarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Posts Recruitment : छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही पुलिस विभाग में 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकलेगी। इसके लिए व्यापमं परीक्षा लेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन इस बार पुलिस मुख्यालय से नहीं बल्कि व्यापम से मंगाए जा सकते हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग और व्यापमं के बीच चल सही है। करीब 600 से अधिक पदों के लिए यह वैकेंसी निकलेगी। जल्द ही इस संबंध में सूचना जारी होगी। जानकारी के मुताबिक रिस्तंबर में पहले 341 पदों पर भर्ती की अनुमति वित्त विभाग से मिली। 

इन पदों पर होगी भर्ती

इसमें सबसे अधिक 278 पद सम्भब इंस्पेक्टर (एसआई) के पद हैं। इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निर्देशक (विशेष रक्खा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (सक्षमर कक्षम) के पद शामिल है। सितंबर में ही एएसआई के 263 पदों पर भर्ती के लिए भी वित्त से अनुमति मिल गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में  सहायक उप निरीक्षक के अलग-अलग रेंज में 213 पद शामिल  हैं। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में कनिष्ठ श्रेणी, शशीप्रलेसक/सूबेदार (एम) के 50 पद भी शामिल है। 

ये खबर भी पढ़िए... लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर आया रायपुर, इन पर की थी फायरिंग

व्यापमं लेगी परीक्षा

इस तरह दोनों भर्तियों में कुल 604 पदों पर भर्ती होगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस की पिछली भर्ती में पाले पुलिस मुख्यालय से आवेदन मंगार गए। इसके अनुसार शारीरिक माम-जोख समेत अन्य की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय से हुई। फिर पात्र उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा व्यापमं से आयोजित की गई। इसके लिए फिर व्यापमं से आवेदन मंगवाए गए है। इस बार शुरुआत से ही व्यापमं से ही आवेदन मंगाए जा सकते हैं। इसके अनुसार ही पुलिस भर्ती से संबंधित सभी प्रक्रिया होगी।

FAQ

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करेंगे?
इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के लिए आवेदन व्यापमं (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) से मंगाए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीधे व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती में कुल कितने पदों की भर्ती होगी?
इस भर्ती में कुल 604 पदों की भर्ती की जाएगी, जिसमें सबसे अधिक 278 पद सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के हैं, और अन्य पदों में सूबेदार, उप निदेशक, प्लाटून कमांडर आदि शामिल हैं।
भर्ती परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
भर्ती परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार जल्द ही इसकी सूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने आवेदन और परीक्षा की तारीखों के लिए व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh Vyapam Chhattisgarh Vyapam News police recruitment पुलिस भर्ती Police Recruitment Exam पुलिस भर्ती परीक्षा police recruitment board पुलिस भर्ती बोर्ड Chhattisgarh Vyapam Exam Chhattisgarh Vyapam Calendar Chhattisgarh Police Recruitment