Lawrence Bishnoi Terror In Chhattisgarh : लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर को रायपुर लाया गया है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर अमन साव झारखंड के जेल में बंद था। पुलिस ने झारखंड की जेल से अमन साव को कार्रवाई के लिए रायपुर लाया है। बता दें कि अमन साव पर बड़े कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर गोली चलाने का आरोप है। अमन साव के गैंग के गुर्गों ने कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर गोली चलाई थी।
गोलीकांड में अब तक कई लोग गिरफ्तार
कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर गोली चलाने के आरोप में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम सामने आया है। प्रहलाद राय अग्रवाल का तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीआरए कंस्ट्रक्शन का व्यापार है। कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल पर गोली चलाने के आरोप में रायपुर पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी झारखंड और हरियाणा से हुई है। कारोबारी पर हमले का प्लान बनाने वाला भी इन आरोपियों में शामिल है।
झारखंड जेल से अमन साव को लाया गया रायपुर
गोलीकांड मामले में पूछताछ करने के लिए प्रोटेक्शन वारंट पर अमन साव को लाया गया है। बता दें कि अमन साव को रायपुर प्रोटेक्शन वारंट में लाने पर रायपुर पुलिस को पांचवीं बार में इजाजत मिली है। रायपुर पुलिस के अधिकारी इससे पहले चार बार प्रोटेक्शन वारंट पर अमन साव को रायपुर लाने की मांग कर चुके थे, लेकिन हर बार झारखंड पुलिस मना कर देती थी।
ये खबर भी पढ़िए... नक्सली बोले - फोर्स ने 17 साथियों को जिंदा पकड़ लिया था, फिर गोली मारी
कौन है अमन साव
अमन साव लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी गैंगस्टर है। अमन साव 17 साल की उम्र में ही गैंगस्टर की दुनिया का हिस्सा बन गया था। नाबालिग अवस्था से लेकर अब तक अमन साव के खिलाफ अलग-अलग राज्य के थाने में 50 से अधिक अपराध दर्ज हैं। बता दें कि अमन साव ने 9 मई 2023 को एनटीपीसी कोल परियोजना की आउटसोर्स कंपनी ‘ऋत्विक’ के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शरद कुमार की हत्या करवा दी थी।
FAQ
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें