Elephant Terror In CG : रायगढ़ जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 70 से अधिक हाथियों का दल सड़क पार करते नजर आ रहा है। घटना धर्मजयगढ़ वन मंडल की है। क्षेत्र में बड़ी में विचरण कर रहे हाथियों को लेकर वन विभाग अलर्ट मोड पर है। हालांकि निगरानी में टीम को परेशानी हो रही है। दरअसल, धर्मजयगढ़ वन मंडल में सीथरा से हाटी मार्ग को बड़ी संख्या में हाथियों का दल पार करते दिखा।
ये खबर भी पढ़िए...Elephant Terror In CG : गजराज के चिंघाड़ से गूंजा कोरबा, 48 हाथियों के दल मचाया उत्पात
70 से अधिक हाथी जंगल में
70 से अधिक हाथियों के झुंड में शावकों से लेकर विशालकाय हाथी नजर आए। हाथियों की मौजूदगी से इलाके में दहशत फैल गई है। हाथियों के सड़क पार करने सड़क पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।
ये खबर भी पढ़िए...धमतरी में 35 हाथियों का दल घूमते दिखा, कई गांवों में अलर्ट, हाथी-मानव द्वंद्व को रोकने के लिए वन अफसरों ने नई गाइडलाइन बनाई
अलर्ट मोड पर वन विभाग
हाथियों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीमें बनाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग और रैपिड रिस्पॉन्स टीम की मदद से हाथियों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया है और हाथियों के आने की स्थिति में क्या करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है।
जनहानि होने पर सरकार करेगी भरपाई
हाथियों से फसल और जनहानि होने पर तुरंत मुआवजे की व्यवस्था भी की गई है। सरकार द्वारा हाथियों के लिए सुरक्षित गलियारे चिन्हित किए जा रहे हैं ताकि वे आबादी वाले इलाकों में प्रवेश न करें। हालांकि, घने जंगल और बड़ी संख्या में हाथियों के होने के कारण निगरानी दल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
Elephant terror in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ वन विभाग
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧