8 kg gold looted in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में स्थित सोने-चांदी की दुकान से दिनदहाड़े लूटपाट हो गई। बदमाशों ने दुकान से 5 करोड़ रुपए के सोने लूट लिए। इसके साथ ही बदमाशों ने दुकान के संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। हमले से दुकान के संचालक बुरी तरह घायल हो गए। ज्वेलरी शॉप में घुसते ही बदमाशों ने पहले दुकान संचालक पर जोरदार हमला किया फिर 15 मिनट में सोना लूटकर भाग निकले। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दुकान संचालक पर किया जानलेवा हमला
इस दौरान बदमाशों ने दुकान संचालक के सिर पर जोरदार वार किया था। इस हमले से संचालक खून से लथपथ हो गए थे। बदमाशों ने इतना भयंकर हमला किया था कि वार से संचालक की जान भी जा सकती थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने संचालक को गोली से मार देने की धमकी दी थी। जिसके बाद संचालक सहम गया। संचालक को डरता देख बदमाश सोने को बैग में भरने लगे और 15 मिनट में करोड़ों का सोना लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज के नगर पालिका चौक में स्थित राजेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर करीब 2 बजे बाइकसवार तीन युवक दुकान पहुंचे थे। दुकान के अंदर घुसकर बदमाशों ने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था।
15 मिनट में वारदात को अंजाम
बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों का नहीं मिला कोई सुराग
लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस झारखंड जाने वाले रास्ते में भी तलाशी ले रही है। बता दें कि लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। कार्रवाई में पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पार्षद हैं दुकान संचालक
दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक-8 के पार्षद भी हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं।
8 किलो सोना लूट ले गए बदमाश
बताया जा रहा है कि, रामानुजगंज के दुकान में ही स्टॉक का पूरा सोना रखा हुआ था। संचालक के मुताबिक, दुकान से लुटेरे करीब 8 किलो सोना लूट ले गए हैं। आशंका है कि लुटेरों ने पहले ही दुकान की रेकी की थी। उन्होंने ऐसे समय को लूट के लिए तय किया था, जब दुकान में ग्राहकों की संख्या सबसे कम रहती है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल समेत कई पुलिस अफसर भी रामानुजगंज पहुंच गए हैं।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें