CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 9 IPS अधिकारियों का तबादला, नारायणपुर को मिला नया एसपी

छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, इन तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और सेनानी स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
9 IPS officers transferred in Chhattisgarh Narayanpur gets new SP the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, इन तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और सेनानी स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

इन तबादलों में सबसे उल्लेखनीय नाम दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) चिराग जैन का है, जिन्हें अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रभात कुमार को नारायणपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एसपी (विशेष आसूचना शाखा) बनाया गया है और उनकी जगह रॉबिन्सन गुरिया को नया नारायणपुर एसपी नियुक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... तबादला नहीं होने से कर्मचारी संगठन में नाराजगी, हड़ताल पर जाने की चेतावनी

क्र.अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
01श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.-2019)पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुरपुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), पुलिस मुख्यालय छ.ग. नवा रायपुर
02श्री विकास कुमार (भा.पु.से.-2020)सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुरपुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), पुलिस मुख्यालय छ.ग. नवा रायपुर
03श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.-2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ापुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर
04श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.-2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसेनानी, 15वीं वाहिनी, छ.स.बल बीजापुर
05श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.-2020)एसडीओपी / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुरसेनानी, 16वीं वाहिनी, छ.स.बल नारायणपुर
06श्री राजनला स्मृतिक (भा.पु.से.-2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ापुलिस अधीक्षक, एसटीएफ बघेरा, दुर्ग
07श्री रॉबिन्सन गुरिया (भा.पु.से.-2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुरपुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर
08श्री चिराग जैन (भा.पु.से.-2020)नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्गअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर-चौकी
09श्री रमेश प्रसाद गुप्ता (भा.पु.से.-2020)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमासेनानी, 14वीं वाहिनी, छ.स.बल धनौरा, बालोद

ये खबर भी पढ़ें... 15 हजार पुलिसकर्मियों और अफसरों को नए सिरे से मिलेगा प्रमोशन, तबादला नीति लागू

प्रशासनिक संतुलन के उद्देश्य से हुआ बदलाव

इस तबादला आदेश को प्रशासनिक पुनर्संयोजन के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में तेज़ और अनुभवी अधिकारियों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया है। जैसे कि बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और मोहला-मानपुर जैसे संवेदनशील जिलों में अनुभवी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

क्यों है यह तबादला अहम?

बस्तर क्षेत्र में नई नियुक्तियाँ नक्सल ऑपरेशनों को गति देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

सीएसपी से एएसपी स्तर पर पदोन्नति पाकर चिराग जैन जैसे अधिकारी फील्ड में और सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

रेडियो, एसटीएफ और विशेष शाखाओं में तैनाती से तकनीकी और रणनीतिक स्तर पर भी बदलाव लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... मृत शिक्षक का तबादला, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सरकारी आदेश के अनुसार प्रभावशील

यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम पर गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापन स्थल पर शीघ्र योगदान देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... MP पुलिस में 5 दिन में 10 हजार 482 पुलिसकर्मियों का तबादला, 1100 थानों में फेरबदल

9 IPS अधिकारियों का तबादला | छत्तीसगढ़ IPS अधिकारियों का तबादला | नारायणपुर को मिला नया एसपी | CG IPS Officers Transfer | Chhattisgarh IPS Officer | CG News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News Chhattisgarh IPS Officer 9 IPS अधिकारियों का तबादला छत्तीसगढ़ IPS अधिकारियों का तबादला नारायणपुर को मिला नया एसपी CG IPS Officers Transfer