CMO दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा , ACB के बिछाए जाल में फंसा

ACB caught red handed while taking bribe : प्रभारी CMO रामायण प्रसाद पांडेय की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

author-image
Marut raj
New Update
ACB caught CMO red handed while taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ACB caught red handed while taking bribe :  छत्तीसगढ़ एसीबी ने एक अफसर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी के बिछाए जाल में CMO फंस गया। एसीबी की टीम ने उसे गुमाश्ता लायसेंस के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

एसीबी के बिलासपुर ऑफिस में की थी शिकायत

ACB की गिरफ्त में आए सीएमओ का नाम रामायण प्रसाद पांडेय है। वह रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में पदस्थ है। जानकारी के अनुसार किरोडीमल आजाद चौक क्षेत्र में रहने वाले वरुण सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी के बिलासपुर ऑफिस में एक शिकायत की थी।

इसमें वरुण ने बताया था कि उन्होंने अपनी कंपनी एमएस भवानी ट्रेडर्स का संचालन करने के लिए गुमाश्ता लायसेंस की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने किरोडीमल नगर पंचायत ऑफिस में आवेदन किया था।

ये स्टोरी भी पढ़ें... कांग्रेस से वैश्य समाज के उम्मीदवार ने दी थी बीजेपी के बृजमोहन को सबसे बड़ी चुनौती

लायसेंस देने के एवज में किरोड़ीमल नगर पंचायत का प्रभारी CMO रामायण प्रसाद पांडेय की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। वरुण रिश्वत नहीं देना चाहते थे। वह आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़वाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने एसीबी दफ्तर में शिकायत की थी।

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने वरुण से 10 हजार रुपए ले लिए थे। इसके बाद आज यानी 15 अक्टूबर 2024 को ACB ने ट्रेप आयोजित कर आरोपी रामायण प्रसाद को वरुण से शेष 10 हजार रुपए  की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी रामायण प्रसाद पांडेय को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

cg news in hindi रिश्वत लेते पकड़ा अफसर रिश्वत लेते पकड़ाया cg news update cg news hindi छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई CG News cg news today Chhattisgarh ACB action