ACB Raid In CG : बिकापुर के पासपोर्ट ऑफिस ( Passport Office of Bikapur ) में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ( Anti Corruption Bureau ) ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर ( Junior Passport Assistant Officer ) को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ऑफिसर का नाम संकट मोचन राय है। आरोपी को एसीबी ने पूछताछ करने के लिए अपने कस्टडी में ले लिया।
एक महीने से ऑफिस के चक्कर कटवा रहा था
इस संबंध में पीड़ित इसरार अंसारी जो दोलंगी ब्लाक रामचंदरपुर जिला बलरामपुर में रहते हैं। इसरार का कहना है कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वे एक महीने से अंबिकापुर के प्रधान डाकघर स्थिति पासपोर्ट ऑफिस में आ रहा है, लेकिन पासपोर्ट ऑफिस के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय उन्होंने कुछ ना कुछ गलती बताकर एक महीने से पासपोर्ट ऑफिस का चक्कर लगवा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें...
डॉक्टर ड्यूटी से गायब, नोटिस देने पर कलेक्टर के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
रिश्वत की मांग तो पकड़े गए
इस दौरान संकट मोचन राय ने पीड़ित से पांच हजार रुपए मांगे। इस बीच इसरार और अन्य चार आवेदनकार्ताओं ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में दर्ज कर दी। जिसके बाद आज एसीबी अधिकारियों ने दोपहर करीब एक बजे जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में की गई है। 10 दिन पहले एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर के नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत लेते दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वतखोरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।