अब पीएम आवास में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0 : केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 5103 आवास स्वीकृत किए थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
action taken against officers who negligent PM residence the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगले माह तक यदि शहरों के लिए मंजूर किए गए पीएम आवास का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो अफसरों पर कार्रवाई होगी। राज्य शासन ने सभी नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका और नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दो टूक शब्दों में इसके लिए चेतावनी दी है। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव ने हर हाल में जुलाई माह में पीएम आवास बनाने का काम शुरू करने के लिए कहा है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 5103 आवास स्वीकृत किए थे। दो महीने पहले मकान स्वीकृत हुए लेकिन अब तक इन आवासों की नींव तक नहीं खोदी गई है और न ही दूसरे कोई काम शुरू हुए हैं। बता दें कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की अध्यक्षता में 18 जून को केंद्रीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक हुई थी।

यह भी पढ़ें...राशन कार्ड से ब्लॉक होंगे 30 लाख नाम... आदेश जारी

इसमें छत्तीसगढ़ को पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत स्वीकृत 5103 आवासों को अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। केंद्र के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने भी सभी नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका और नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें...शिक्षा विभाग में मनमानी... कलेक्टर का आदेश दरकिनार कर रहे BEO ने किया मनमाना फैसला

सबसे ज्यादा आवास बिलासपुर- रायपुर को मिले

प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 बीएलसी घटक में सबसे ज्यादा आवास बिलासपुर और रायपुर को मिले हैं। बिलासपुर को 508 और रायपुर को 503 आवास मिले हैं। जबकि भिलाई 462, बीरगांव 304, धमतरी 203, भिलाई चरौदा 187, मुंगेली 170 और अंबिकापुर के लिए 115 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

यह भी पढ़ें...केके श्रीवास्तव से SIT करेगी पूछताछ... खाते में मिला 300 करोड़ का लेनदेन

इसलिए मिला मंथली टारगेट

बिलासपुर में योजना में कई तरह की गड़बड़ियां मिली। मकान बनाने के लिए मिले पैसे से कई हितग्राहियों ने बाइक खरीद लिए या शादी ब्याह में खर्च कर दिया। कुछ लोगों ने मकान बनाना शुरू किया लेकिन निर्धारित जमीन से अधिक क्षेत्र में बना लिया। इसके कारण मकान बजट से बाहर चला गया और अधूरा रह गया।

PM Awas Yojana | pm awas yojana 2025 | pm awas yojana gramin | pm awas yojana gramin | PM awas yojana in chhattisgarh | pm awas yojana| CG News | cg news update | cg news today | छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना | छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना

यह भी पढ़ें...राशन कार्ड से ब्लॉक होंगे 30 लाख नाम... आदेश जारी

thesootr links

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

प्रधानमंत्री आवास योजना pm awas yojana 2025 pm awas yojana gramin pm awas yojana gramin PM awas yojana in chhattisgarh CG News cg news update cg news today पीएम आवास छत्तीसगढ़ पीएम आवास योजना छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना
Advertisment