बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी आए छत्तीसगढ़ , फाइनेंसरों को लाए अपने साथ

Gautam Adani Chhattisgarh visits : यह दौरा अडाणी ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें अधिग्रहित लैंको कोरबा और जीएमआर खरोरा प्लांट्स का निरीक्षण किया जाएगा।

author-image
Marut raj
New Update
Adani Group Chairman Gautam Adani visits raipur korba the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gautam Adani Chhattisgarh visits : देश के शीर्ष उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी आज यानी 12 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के कोरबा और रायपुर का दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उनके साथ विदेशी फायनेंसरों का एक दल भी है।

बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

इन प्लांट्स का करेंगे निरीक्षण

गौतम अडाणी के इस दौरे में अडाणी ग्रुप के सीईओ एसजी ख्यालिया और ग्रुप के प्रोजेक्ट हैड नरेश गोयल भी शामिल होंगे। यह उच्च स्तरीय टीम सुबह 9 बजे रायगढ़ जिंदल एयर स्ट्रिप पहुंचेगी। वहां से वे सीधे रायगढ़ प्लांट जाएंगे। इसके बाद, सभी 11 बजे चोपर से कोरबा के ग्राम पताड़ी पहुंचेंगे। वहां वे ढाई घंटे तक रहेंगे। इसके बाद, तीन बजे खरोरा प्लांट का दौरा होगा। वहां शाम 6 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा।

खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, 32 से ज्यादा परीक्षाएं लेगा व्यापम

इसलिए महत्वपूर्ण है यह दौरा

यह दौरा अडाणी ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें अधिग्रहित लैंको कोरबा और जीएमआर खरोरा प्लांट्स का निरीक्षण किया जाएगा। इससे कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। इस दौरे में उनके साथ उनके साथ विदेशी फायनेंसरों का एक दल भी होगा।

तातापानी में आग लगाएंगी अक्षरा सिंह ... महोत्सव के आखिरी दिन होगा जलवा

कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया

 

cg news in hindi रायपुर न्यूज Gautam Adani Chhattisgarh visit गौतम अडाणी छत्तीसगढ़ दौरा cg news hindi cg news live CG News गौतम अडाणी छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news