बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान ने काटी गायें!,2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

Raipur Mominpara beef sale case : राजधानी रायपुर के मोमिनपारा में हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मार कर 226.6 किलो गौ मांस जब्त किया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Raipur Mominpara beef sale case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Mominpara beef sale case : रायपुर के मोमिनपारा में एक घर से गौ-मांस की बिक्री करने पर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। राजधानी रायपुर में 3 घंटे तक सड़क जाम करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और गौ सेवा मंच जैसे संगठन शामिल थे।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

बाइक पर ले गए सीएसपी को

गौ सेवा मंच के अनुसार आजाद चौक थाने में 4 बार शिकायत की गई थी। इसके बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया। मंच के कार्यकर्ता सूचना मिलने के बाद CSP के पास पहुंचे और अपने साथ बाइक पर बैठाकर स्पॉट पर लेकर गए। यहां से पकड़ा गया एक आरोपी बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान है। 

कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया

शहर के मुख्य चौराहे में प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था 3 घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस ने घड़ी चौके के चारों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ देर तक रूट डायवर्ट किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। अंबेडकर चौक में चारों तरफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया।

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

मोमिनपारा में 226 किलो गौ-मांस जब्त

राजधानी के मोमिनपारा में बुधवार रात हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मार कर 226.6 किलो गौ मांस जब्त किया था। पुलिस ने घर के पास में ही खड़े एक ऑटो को भी जब्त किया है। जिसमें खून के धब्बे मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोह. ईरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करना बताया। जिस पर पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

एक साल से बिक रहा था गौ-मांस, डायरी में तारीख के साथ मिला हिसाब-किताब

छत्तीसगढ़ में गायों के अवैध परिवहन और मांस बेचने पर बैन लगा हुआ है। मोमिनपारा के एक मकान में गौ-मांस लाकर लोगों को सप्लाई किया जा रहा था। घर में मिले हिसाब-किताब डायरी में फरवरी 2024 की तारीख लिखी हुई है। किसे कितना मांस दिया गया, यह भी लिखा है। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि ऐसे लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।

रायपुर न्यूज Rohingya Muslims raipur news in hindi cg raipur news Raipur News छत्तीसगढ़ गौमांस बेचने वाले रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान छत्तीसगढ़ न्यूज