/sootr/media/media_files/2025/08/27/air-india-flight-diverted-from-raipur-to-bhubaneswar-the-sootr-2025-08-27-12-39-27.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर मंगलवार, 27 अगस्त 2025 को खराब मौसम के कारण दो प्रमुख उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट A12793, जो दिल्ली से रायपुर आ रही थी, को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया, जबकि इंडिगो की कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर भेजा गया।
इन घटनाओं ने यात्रियों में खलबली मचा दी, और भुवनेश्वर में फंसे यात्रियों ने हवाई अड्डे पर हंगामा किया। एयर इंडिया ने कम दृश्यता (विजिबिलिटी) को डायवर्शन का कारण बताया, जबकि इंडिगो ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
आसमान में मंडराने के बाद भुवनेश्वर में लैंडिंग
एयर इंडिया की फ्लाइट A12793, जो दिल्ली से सुबह 8 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी, को खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। यात्रियों के अनुसार, विमान रायपुर हवाई अड्डे के ऊपर लैंडिंग की तैयारी में था, लेकिन अचानक इसे फिर से आसमान में ऊपर ले जाया गया। इस घटना ने यात्रियों में दहशत फैला दी।
एक यात्री ने बताया, "हम लैंडिंग की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अचानक विमान ऊपर गया। हमें कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।" भुवनेश्वर में विमान उतरने के बाद यात्रियों ने हवाई अड्डे पर हंगामा किया, क्योंकि एयर इंडिया ने शुरू में डायवर्शन के कारणों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। हालांकि विमान कंपनी ने एक बयान जारी किया।
बयान में दावा किया गया कि कम दृश्यता के कारण डायवर्ट करना पड़ा। साथ ही यह भी सूचित किया कि फ्लाइट प्रात: साढ़े नौ बजे भुवनेश्वर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी, और सभी यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
इंडिगो की कोलकाता-रायपुर फ्लाइट नागपुर डायवर्ट
दूसरी ओर, इंडिगो की कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भी खराब मौसम के कारण नागपुर डायवर्ट किया गया। हालांकि, इंडिगो ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नागपुर में फंसे यात्रियों को अपनी सुविधा के अनुसार रायपुर पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है। इंडिगो की चुप्पी ने यात्रियों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है।
यात्रियों की परेशानी और डर
भुवनेश्वर और नागपुर में फंसे यात्रियों ने अपनी परेशानी और डर को बयां किया। एक यात्री ने कहा, "विमान के अचानक ऊपर जाने से हमें लगा कि कोई तकनीकी खराबी है, लेकिन एयरलाइन ने कुछ बताया नहीं। हम घंटों इंतजार कर रहे हैं।" कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस, टैक्सी या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... इंडिगो फ्लाइट में अचानक बंद हुआ AC, 500 किलोमीटर तक परेशान रहे यात्री
मौसम बना बाधा, पहले भी हो चुके हैं डायवर्शन
रायपुर में खराब मौसम के कारण उड़ानों का डायवर्ट होना कोई नई बात नहीं है। जनवरी 2023 में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 651 (मुंबई-रायपुर) को नागपुर और इंडिगो की फ्लाइट IGO 6687 (अहमदाबाद-रायपुर) को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया था। इसका कारण भी उस समय रायपुर में कम दृश्यता बताया गया था।
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
इस बाबत एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में जानकारी दी गई कि फ्लाइट A12793 को कम दृश्यता के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट करना पड़ा। सभी यात्रियों को यह भी जानकारी दी गई कि अब विमान सुबह साढ़े नौ बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगा। हम यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।"
इंडिगो की चुप्पी पर सवाल
इंडिगो ने कोलकाता-रायपुर फ्लाइट के डायवर्शन पर कोई जानकारी साझा नहीं की, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में एयरलाइंस को तुरंत स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए ताकि यात्रियों का भरोसा बना रहे।
यात्रियों की मांग
भुवनेश्वर और नागपुर में फंसे यात्री तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था और स्पष्ट जानकारी की मांग कर रहे हैं। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है, और कुछ ने मुआवजे की मांग भी की है। यह घटना न केवल खराब मौसम के कारण उड़ानों पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है, बल्कि एयरलाइंस की ओर से समय पर संचार और यात्री सुविधाओं की कमी को भी उजागर करती है। रायपुर हवाई अड्डे पर स्थिति सामान्य होने तक यात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
रायपुर एयरपोर्ट खराब मौसम | दिल्ली-रायपुर फ्लाइट डायवर्ट | कोलकाता-रायपुर फ्लाइट डायवर्ट | रायपुर में फ्लाइट क्यों डायवर्ट हुई | एयर इंडिया A12793 डायवर्ट