लव जिहाद के नाम पर मुस्लिम युवक की पिटाई, आदिवासी युवती को लेकर शादी करने पहुंचा था कोर्ट

अंबिकापुर में कोर्ट मैरिज को लेकर अचानक मचे विवाद ने पूरे इलाके में हलचल बढ़ा दी। अंतरधार्मिक विवाह के आवेदन के बाद हिंदू संगठनों और वकीलों के विरोध से मामला थम गया, युवक से मारपीट की चर्चा भी सामने आई। पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ambikapur-love-jihad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ambikapur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से लव जिहाद को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक और आदिवासी युवती द्वारा की जा रही कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को हिंदू संगठनों और कुछ वकीलों की आपत्ति के बाद रोक दिया गया। इस दौरान युवक के साथ मारपीट किए जाने की सूचना भी सामने आ रही है।

कोर्ट मैरिज के आवेदन के बाद हुआ विरोध

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड निवासी मुस्लिम युवक और लुंड्रा क्षेत्र की आदिवासी युवती ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था। जैसे ही इसकी जानकारी कुछ हिंदू संगठनों और वकीलों को मिली, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और विवाह प्रक्रिया को आगे बढ़ने से रोक दिया।

संगठनों की ओर से आरोप लगाया गया कि युवक युवती को बहला-फुसलाकर विवाह करने का प्रयास कर रहा था (Ambikapur love jihad)। हालांकि इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और मामला जांच के अधीन है।

ये खबर भी पढ़ें... CG love jihad case: सोशल मीडिया फ्रेंड से बनाए संबंध, गर्भपात भी कराया, फिर वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ऐसे समझें पूरा मामला 

अंबिकापुर में मुस्लिम युवक और आदिवासी युवती की कोर्ट मैरिज से पहले विवाद खड़ा हो गया।

आवेदन की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों और वकीलों ने आपत्ति जताई, प्रक्रिया रुकवाई गई।

विरोध के दौरान युवक से मारपीट की चर्चा सामने आई, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं।

पुलिस ने दोनों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की और हालात काबू में किए।

समझाइश के बाद युवती ने विवाह से इनकार किया, मामला अब भी जांच में है।

ये खबर भी पढ़ें...लव जिहाद : मुझे बचा लो, वो मुझे मार देगा... जम्मू से भागकर छत्तीसगढ़ आई महिला, चार साल पहले की थी लव मैरिज

युवक के साथ मारपीट की सूचना

घटना के दौरान युवक के साथ मारपीट किए जाने की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पुलिस ने दोनों को कोतवाली बुलाया

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक और युवती दोनों को थाने बुलाकर अलग-अलग पूछताछ की और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधि पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... रेपिस्ट लव जिहादी का गृहमंत्री के इलाके में भरी बरसात में निकाला जुलूस

युवती ने विवाह से किया इनकार

वकीलों और सामाजिक संगठनों की समझाइश के बाद आदिवासी युवती ने युवक से विवाह न करने का निर्णय लिया है। इसके बाद कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

प्रशासन ने इस पूरे मामले को लेकर लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले, किसी भी तरह की हिंसा या दबाव कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...कोरबा लव जिहाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा, जज ने सुनाया ये फैसला

love jihad case लव जिहाद अंबिकापुर कोर्ट मैरिज CG love jihad case Ambikapur love jihad युवक के साथ मारपीट
Advertisment