/sootr/media/media_files/2025/07/08/asp-akash-rao-case-sia-arrested-one-naxalite-involved-in-ied-blast-the-sootr-2025-07-08-21-25-09.jpg)
ASP Akash Rao case: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 9 जून को हुए आईईडी विस्फोट, जिसमें एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हुए थे, उस मामले में एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी की पहचान सोढ़ी गंगा के रूप में हुई है, जिसे विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कैसे शहीद हुए ASP आकाश राव?
9 जून को सुकमा जिले के कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस बल नक्सल विरोधी तलाशी अभियान पर निकला हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे मौके पर ही शहीद हो गए थे। इस हमले में एसडीओपी कोंटा भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये खबर भी पढ़ें... सुकमा में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव बलिदान, TI और SDOP घायल
SIA की जांच में क्या हुआ खुलासा?
इस जघन्य हमले की जांच Special Investigation Agency (SIA) को सौंपी गई थी। एसआईए ने हाल ही में कोंटा क्षेत्र से सात संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के दौरान सुराग मिला कि नक्सली सोढ़ी गंगा इस हमले में सीधे तौर पर संलिप्त था। जांच में यह भी सामने आया कि उसके पास आंध्र प्रदेश के सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन मिले हैं, जो संचार के लिए नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जा रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में जवानों पर नक्सली हमला: IED ब्लास्ट और फायरिंग में CRPF के दो जवान घायल
आरोपी ने कबूली संलिप्तता, किए और खुलासे
गिरफ्तार नक्सली सोढ़ी गंगा ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने यह भी बताया कि हमले में और भी कई नक्सली शामिल थे, जिनकी पहचान की जा रही है। SIA की टीम अन्य संलिप्त नक्सलियों की तलाश में दबिश दे रही है।
न्यायालय में पेशी, भेजा गया जेल
पूछताछ के बाद एसआईए ने सोढ़ी गंगा को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी को मामले की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... 13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम
जांच जारी, अन्य नक्सलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी
SIA का कहना है कि घटना की साजिश और नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच तेजी से चल रही है। बाकी संदिग्धों से भी पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
ASP आकाश राव गिरपुंजे की शहादत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की चुनौतियाँ कितनी गंभीर हैं, यह घटना उसकी एक कड़ी मिसाल है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया था, और यह गिरफ्तारी उसी दिशा में अहम कदम है।
शहीद एएसपी आकाश राव | सुकमा IED ब्लास्ट | Sukma IED blast | SIA ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार | SIA action in ASP Akash Rao case | Naxalite arrested
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧