/sootr/media/media_files/2025/07/08/bijapur-naxalite-attack-two-crpf-soldiers-injured-in-ied-blast-and-firing-the-sootr-2025-07-08-19-41-19.jpg)
Bijapur Naxal attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुर्दोंडा इलाके में सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग ड्यूटी से लौट रही टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर IED विस्फोट और फायरिंग कर दी। इस हमले में CRPF की 229वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं।
विस्फोट के बाद अचानक शुरू हुई फायरिंग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पहले से ही सड़क किनारे IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बिछा रखी थी। जब सुरक्षा बलों का दस्ता गश्त से वापस लौट रहा था, तभी जैसे ही जवान उस क्षेत्र से गुजरे, विस्फोट कर IED को सक्रिय किया गया।
IED ब्लास्ट के तुरंत बाद दोनो ओर से अंधाधुंध फायरिंग भी की गई। हालाँकि, सुरक्षा बलों की सतर्कता से भारी जनहानि नहीं हुई।
जवानों का इलाज जारी
हमले में घायल दोनों जवानों को तत्काल जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और CRPF अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है, और पूरा इलाका घेराबंदी में ले लिया गया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें... Sukma Naxal Attack : सुकमा में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 मारे गए
लगातार हो रहे हैं हमले
गौरतलब है कि नक्सली आवापल्ली, भैरमगढ़ और गंगालूर इलाकों में बार-बार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। हाल के महीनों में यह बीजापुर में नक्सलियों की चौथी बड़ी कार्रवाई है। रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) की ड्यूटी पर तैनात बल अक्सर इन क्षेत्रों में IED और एम्बुश हमलों का सामना कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... 13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों के सामने मौजूद खुफिया सूचना और मार्ग सुरक्षा की चुनौतियों को उजागर कर दिया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर रोज़ IED ब्लास्ट और घात लगाकर हमलों की आशंका बनी रहती है, जिसके चलते सुरक्षा बलों की नियमित मूवमेंट भी जोखिम भरी हो जाती है।
बीजापुर में हुआ यह हमला बताता है कि नक्सलियों की उपस्थिति और ताकत को कम नहीं आंका जा सकता। सुरक्षाबल जहां एक ओर ऑपरेशन चला रहे हैं, वहीं नक्सली वारदातें भी उनकी चुनौती को और गंभीर बना रही हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।
बीजापुर नक्सली हमला | बीजापुर IED ब्लास्ट | IED ब्लास्ट में दो जवान घायल | CRPF टीम पर नक्सली हमला | bijapur naxal attack | Bijapur IED Blast | Bijapur News | CG Naxal Attack | Two CRPF jawans injured in IED blast
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧