बिलासपुर में ऑटो चालक की बेटी बनी टॉपर, हाईस्कूल की परीक्षा में किया टॉप

छत्तीसगढ़ में हाईस्कूल का रिजल्ट 63.23% रहा, जिसमें 68.5% गर्ल्स और 57.79% ब्वॉयज ने सफलता हासिल की है, । इसमें रिजल्ट में खास बात ये रही कि बिलासपुर की ऑटो रिक्शा चालक की बेटी प्रिया साहू ने टॉप-10 में जगह बनाई है। आइए जानते कौन हैं प्रिया साहू...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
2024-05-10T111210.077.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  योग्यता कभी भी परिस्थितियों की दास नहीं होती।  इसे एक बार फिर से बिलासपुर ( Bilaspur ) की बेटी ने सिद्ध करके दिखा दिया है।  सकरी के से साधारण आवास मोहल्ला में किराए के मकान में रहने वाली प्रिया साहू ने इस वर्ष घोषित हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। प्रिया साहू ऑटो चालक की बेटी है। उनका परिवार बेहद साधारण और सरल है। इस सफलता के बाद प्रिया इंजीनियर बनना चाहती है। आपको बताते चले कि प्रिया साहू ने प्रदेशभर में 9 वीं रैंक हासिल की हैं।

ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी टॉपर

बिलासपुर में सकरी के गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रिया साहू ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप-10 में जगह बनाई है। प्रिया के पिता इतवारी राम साहू ऑटो चालक है। मूलत: लोरमी क्षेत्र के सरिसताल निवासी इतवारी के तीन बच्चे हैं, जिनमें प्रिया बड़ी है। वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए ही बिलासपुर आकर ऑटो चलाते हैं और किराए के मकान में रहते हैं। छात्रा एक छोटे से कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। प्रिया कहती है कि वह रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी। इसके साथ ही कोचिंग भी करती थी। प्रिया का कहना है कि अगर मन में आगे बढ़ने की ईच्छा शक्ति है, तो सफलता जरूर हासिल होती है। हालांकि, प्रिया को प्रावीण्य सूची में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी।

बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी

छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मार ली है। जिले में दसवीं-बारहवीं के सभी चार टॉपर गर्ल्स हैं। दसवीं का रिजल्ट 63.23% रहा, जिसमें 68.5% गर्ल्स और 57.79% ब्यॉवज ने सफलता हासिल की है, वहीं, ऑटो रिक्शा चालक की बेटी प्रिया साहू ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इस वर्ष कक्षा दसवीं में 23349 स्टूटेंड्स शामिल हुए थे, जिसमें 12 हजार 484 छात्राएं और 10 हजार 865 छात्र शामिल थे। इसमें से 23 हजार 339 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इसमें 12 हजार 478 छात्राएं और 10 हजार 961 छात्र सफल हुए हैं। इस बार 3536 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 4332 छात्राएं द्वितीय श्रेणी ओर 624 छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुई है। वहीं, 2179 छात्र प्रथम श्रेणी, 3380 द्वितीय श्रेणी और 718 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं।

Bilaspur प्रिया साहू ऑटो चालक की बेटी प्रदेशभर में 9 वीं रैंक