Chhattisgarh Cyber Crime News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी ठगी की वारदात सामने आई है। शातिर आरोपी ने अफसर बनकर लाखों रुपए लूट लिया। आरोपी ने अफसर बनकर कहा कि - सीबीआई की जांच से बचना है तो पहले डिमांड पूरी करो... यह सुनने के बाद पीड़ित डर गया। इसके बाद पीड़ित युवक ने लाखों रुपए ठगी के नाम कर दिए। जब युवक को ठगी का एहसास हुआ तो युवक ने फौरन थाने में ठगी के खिलाफ शिकायत की।
मानव तस्करी में नाम आया है - ठगी
बिलासपुर में सीबीआई अफसर बनकर ठग ने बीमा कंपनी के सर्वेयर से 16 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। कथित अफसर ने उसे झांसा दिया कि मनी लॉन्ड्रिंग और मानव तस्करी में उसका नाम आ गया है। अब उसके खिलाफ सीबीआई जांच होगी। इससे बचना है तो पैसे देने होंगे। फर्जी सीबीआई अफसर की धमकी की डर से बचने के लिए सर्वेयर ने बताए गए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद में उसने ठगी की शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
कार्रवाई से बचाने का दावा किया
मिली जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद नगर में निवासी नीरज कुमार सिंह (55) बीमा कंपनी में सर्वेयर हैं। बीते शुक्रवार को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उनके अकाउंट और अन्य गोपनीय जानकारी की जांच होने का दावा किया। उसकी कुछ निजी जानकारी भी दी। कहा कि किस तरह से अवैध कमाई किया है, सारी जानकारी है। उसकी बातों को सुनकर सर्वेयर डर गया।
डराने-धमकाने के बाद लूटा पैसा
नीरज को डराने-धमकाने के बाद ठग ने कहा कि अगर सीबीआई जांच से बचना है तो उनकी डिमांड पूरी करनी होगी। नीरज उसकी बातों में आ गया। डिमांड पूरी करने के लिए तैयार हो गया। तब कथित अफसर ने उसे अकाउंट नंबर बताया। 20 लाख रुपए ट्रांसफर करने बोला, जिस पर उसने बैंक खाते में 16 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। बाकी पैसों के लिए समय मांगा।
देरी से हुआ ठगी का एहसास
ठगों को रुपए देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिंह और परिजन को इस घटना की जानकारी दी। उनसे बात करने के बाद नीरज को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद वह तोरवा थाने पहुंचा। फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान कथित सीबीआई अफसर ने इस बारे में किसी को बताने पर तत्काल गिरफ्तारी का डर दिखाया, जिससे सर्वेयर नीरज सीबीआई जांच के नाम पर डर गया। जांच और गिरफ्तारी के डर से किसी को बताए बिना ही उसने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें