बजट पर बघेल का बड़ा बयान, बोले - सिंगल माइक पॉडकास्ट...

Bhupesh Baghel Statement on Budget 2025 : भूपेश बघेल इसे छत्तीसगढ़ की दुर्गति का बजट कहा। उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान की दुर्गति हुई, अब गति की दुर्गति होने वाली है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Baghels big statement on budget said Single Mic Podcast
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhupesh Baghel Statement on Budget 2025 : छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी 25वां बजट पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को शब्दजाल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा ये था क्या ? ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी?

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : छत्तीसगढ़ का 25वां बजट... यहां देखें LIVE

कोरी कल्पना का बजट है - दीपक बैज

भूपेश बघेल इसे छत्तीसगढ़ की दुर्गति का बजट कहा। उन्होंने कहा कि पहले ज्ञान की दुर्गति हुई, अब गति की दुर्गति होने वाली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि ये सिर्फ कोरी कल्पना का बजट है। लोगों की आमदनी कम होगी।

ये खबर भी पढ़िए...विदेशी शराब की रिटेल शॉप पर लगने वाला साढ़े 9 फीसदी एक्साइज टैक्स समाप्त, नई आबकारी नीति को मंजूरी

गरीब और गरीब होंगे। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये बजट ऊंचा दुकान फीका पकवान है। ये धरातल की वास्तविकता से दूर है। साल भर में कोई काम हुआ नहीं। ये केवल लोगों के आंख में धूल झोंकने वाली बातें हैं।

ये खबर भी पढ़िए...एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए संजू का हुआ चयन, भारतीय टीम में शामिल

वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बजट गति के साथ काम को पूरा करने वाला होगा। इस बार बजट में पेट्रोल का रेट कम हुआ है। कुछ टैक्स कम हुए हैं। इसके बावजूद पूंजीगत व्यय 22 हजार करोड़ से 26 हजार करोड़ हुआ है, जो बड़ी बात है।

ये खबर भी पढ़िए...कल से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू... 5.71 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

chhattisgarh budget 2025 news Amarjit Bhagat छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी budget 2025 वित्त मंत्री ओपी चौधरी Amarjit Bhagat's big statement Bhupesh Baghel former CM cg budget 2025 budget 2025 hindi Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij CG Congress Congress Chhattisgarh Deepak Baij Bhupesh Baghel