/sootr/media/media_files/2025/10/25/balod-mega-placement-camp-800-posts-recruitment-2025-the-sootr-2025-10-25-19-10-46.jpg)
Balod. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। बालोद जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 28 अक्टूबर 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गुरूर (बालोद) में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में दो बड़ी कंपनियों द्वारा करीब 800 पदों पर भर्ती की जाएगी।
भर्ती का उद्देश्य
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के ग्रामीण और शहरी युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिल सकें। इस पहल के तहत विभिन्न निजी कंपनियों को भी जिला स्तर पर रोजगार मेलों से जोड़ा जा रहा है, ताकि युवाओं को एक ही जगह पर अनेक विकल्प मिल सकें (Balod placement camp)।
बालोद प्लेसमेंट कैंप में किन पदों पर होगी भर्ती?
1. सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस, भिलाई-दुर्ग:
सिक्योरिटी गार्ड (पुरुष): 100 पद (योग्यता – 5वीं या 8वीं पास)
सिक्योरिटी गार्ड (पुरुष): 200 पद (योग्यता – 10वीं या 12वीं पास)
सिक्योरिटी सुपरवाइजर (पुरुष): 50 पद (योग्यता – 12वीं या ग्रेजुएट + 2 वर्ष अनुभव)
महिला सिक्योरिटी गार्ड: 20 पद (योग्यता – 5वीं या 8वीं पास)
2. इन्फोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर:
सेल्स एग्जीक्यूटिव: 200 पद (योग्यता – 12वीं पास)
टीम मैनेजर: 25 पद (योग्यता – स्नातक)
ग्राम पंचायत प्रोजेक्ट एडवाइजर: 200 पद (योग्यता – 12वीं पास)
जरूरी दस्तावेज
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ ये दस्तावेज लाने होंगे —
- शैक्षणिक योग्यता के सभी मूल प्रमाणपत्र और छायाप्रति
- रोजगार पंजीयन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड (मूल और फोटोकॉपी दोनों)
सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को 28 अक्टूबर को निर्धारित समय पर आईटीआई गुरूर, बालोद में उपस्थित होना होगा।
युवाओं में उत्साह
इस भर्ती की घोषणा के बाद बालोद और आसपास के इलाकों में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कई अभ्यर्थी पहले से ही अपने दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us