Raipur : बलौदाबाजार कांड की आग के बाद शहर शांत हो रहा है लेकिन सियासत की हवा बंद नहीं हो रही। इस कांड पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती की इंट्री हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर कई सवाल उठा दिए हैं। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने भी मायावती को उनके अंदाज में ही जवाब दिया है। साय ने भी सोशल मीडिया के जरिए उनको सरकार की मंशा साफ कर दी है।
बहनजी ने जताई आपत्ति
बलौदाबाजार ( Baloda Bazar ) कांड में अब यूपी की पूर्व सीएम मायावती का बयान सामने आया है। इस पूरे मामले में उन्होंने पुलिस के काम-काज पर आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी बातें शेयर करते हुए इस मामले में छत्तीसढ़ की सरकार से सही कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर तीन पोस्ट किए।
उन्होंने लिखा- छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के आस्था के केन्द्र गिरौदपुरी से लगा हुआ अमर गुफा में असामाजिक तत्वों के द्वारा परमपूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जय स्तंभ को काटकर फेंक दिया जाना अति-चिन्ताजनक है।
ये खबर भी पढ़ें...
MP में 10वीं मंजिल से कूदी टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर , पहले पापा को भेजा सॉरी का मैसेज
मायावती ने आगे लिखा- इसके विरोध में सतनामी समाज द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर बलौदाबाजार में किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर परिसर में षड्यंत्रकारी असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़-फोड़ आदि की घटना भी अति निदंनीय है।
यूपी की पूर्व सीएम ने कहा- इस घटना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा निर्दोष सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी व मारपीट के ऊपर रोक लगाई जाये तथा उन्हें बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाये व असली दोषियों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाये।
ये खबर भी पढ़ें...
प्राइमरी में 25 लाख बच्चे लेते हैं एडमिशन, हायर सेकंडरी में पहुंचते हैं महज 5 लाख स्टूडेंट
सीएम का मायावती को जवाब
मायावती को टैग करते हुए सीएम साय ने इस मामले में सोशल मीडिया पर लिखा- धन्यवाद सुश्री मायावती जी। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है और इसे बनाये रखने की हरसंभव कोशिश की जायेगी। प्रदेश की शांति व्यवस्था को कायम रखना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आगे लिखा- कुछ निहित स्वार्थी तत्व राजनीतिक प्रश्रय पा कर समाज में विष बोने का काम कर रहे हैं, उनसे कड़ाई से निपटा जायेगा। हर समाज के लोग यहां आपस में सौहार्द के साथ रहते हैं। आपने उपद्रवियों की निंदा की इसके लिए पुनः धन्यवाद आपका। पूज्य गुरु घासीदास के उपदेश हमारे लिए प्रेरक हैं। मनखे मनखे एक समान की भावना से ही हमारी सरकार काम कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
बलौदाबाजार मायावती की इंट्री सतनामी समाज के लोगों को रिहा करो सीएम साय ने दिया मायावती को जबाव