/sootr/media/media_files/2025/07/04/bamboo-river-rafting-in-dhamani-chhattisgarh-the-sootr-2025-07-04-14-41-34.jpg)
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का बलौदा बाजार जिला अब एक नए पर्यटन अनुभव का गवाह बनने जा रहा है। यहां की कल-कल बहती नदियाँ, हरियाली से भरी वादियाँ और समृद्ध जैव विविधता अब रोमांचक गतिविधियों का भी केंद्र बनने जा रही हैं।
जिले के धमनी क्षेत्र में जल्द ही फ्लोटिंग राफ्ट राइड की शुरुआत की जाएगी, जो पर्यटकों को प्रकृति के और भी करीब ले जाने वाला अनोखा अनुभव साबित हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में वाटरफॉल्स में नहाने और सेल्फी पर जेल की चेतावनी, पर्यटन को झटका
धमनी: पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर
धमनी, महानदी के किनारे बसा एक ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल है, जो अंग्रेजों के जमाने से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। चारों ओर से घने जंगलों से घिरा यह क्षेत्र बारहसिंगा, जंगली सूअर, खरगोश जैसे वन्य जीवों का सुरक्षित आश्रय है।
अब इस क्षेत्र को और विकसित करते हुए रिवर फ्लोटिंग की शुरुआत की जा रही है, जिससे साहसिक पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) को बढ़ावा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें... सीएम मोहन यादव ने की सिंहस्थ 2028 की तैयारियों समीक्षा, खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने की घोषणा
राफ्टिंग का अनुभव अब छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में भी
अब तक देश में केवल केरल और हाल ही में बस्तर क्षेत्र में फ्लोटिंग राफ्टिंग की सुविधा थी। बलौदा बाजार का धमनी क्षेत्र देश का तीसरा स्थल बनने जा रहा है जहां यह अनुभव उपलब्ध होगा। इस राफ्टिंग के लिए पारंपरिक बांस की बनी छोटी-छोटी राफ्ट (स्थानीय भाषा में 'कांटा') का उपयोग किया जाएगा, जिस पर बैठकर पर्यटक शांत और सुरम्य नदी में तैरते हुए आसपास के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... मध्यप्रदेश पर्यटन : 2024 में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें कहां कितने पहुंचे
वन विभाग की पहल, रोजगार के नए अवसर
इस पर्यटन विकास योजना की कमान जिले के नवपदस्थ वन मंडल अधिकारी (DFO) रणवीर धम्म शील ने संभाली है। उनकी अगुवाई में धमनी को एक व्यवस्थित पर्यटन हब के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके तहत वन प्रबंधन समिति के 15 सदस्यों को बस्तर के कांगेर घाटी और घुड़मरस जैसे स्थलों पर अध्ययन भ्रमण के लिए भेजा गया, जहां उन्होंने फ्लोटिंग राफ्टिंग की तकनीकी और व्यावसायिक जानकारी हासिल की।
ये खबर भी पढ़ें... वन विहार भोपाल में जल्द नजर आएंगे अफ्रीकी जेब्रा और जिराफ, बढ़ेगा पर्यटन आकर्षण
युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार
इस परियोजना के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित गाइड और नाविक के रूप में तैयार किया जाएगा। इससे एक ओर जहाँ पर्यटकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय समुदाय को रोजगार और आय का एक स्थायी स्रोत प्राप्त होगा।
फ्लोटिंग राफ्ट राइड की शुरुआत बलौदा बाजार जिले के लिए एक बड़ा पर्यटन और आर्थिक अवसर साबित हो सकता है। यह पहल ना सिर्फ पर्यटकों को प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराएगी, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वावलंबी भी बनाएगी। यदि योजना समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ती है, तो धमनी जल्द ही राज्य और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अपनी जगह बना लेगा।
बैंबू रिवर राफ्टिंग | धमनी में फ्लोटिंग राफ्ट राइड | धमनी में बैंबू रिवर राफ्टिंग | छत्तीसगढ़ बैंबू रिवर राफ्टिंग | Dhamani Bamboo river rafting | Chhattisgarh bamboo river rafting | Baloda Bazar Tourism| chhattisgarh tourism
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧