यात्रियों की सुविधा के लिए आज से बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन शुरू, जानिए टाइम-टेबल...

बस्तर दशहरा की रौनक बढ़ाने रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। आज से जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच चलेंगी खास स्पेशल ट्रेनें। जानिए क्या है इन ट्रेनों का टाइम-टेबल और यात्रियों के लिए क्या है खास इंतजाम...

author-image
Harrison Masih
New Update
bastar-dussehra-2025-jagdalpur-dantewada-special-train-timetable the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar. विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। खासकर मां दंतेश्वरी मंदिर दर्शन और रथ परिक्रमा देखने के लिए हजारों श्रद्धालु और सैलानी जगदलपुर से दंतेवाड़ा का रुख करते हैं। इसी को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर दशहरा आज से शुरू... इसमें नहीं होता रावण दहन

यात्रियों के लिए राहत

रेलवे का कहना है कि बस्तर दशहरा महोत्सव के दौरान शुरू की गई इन स्पेशल ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, किफायती और आसान यात्रा सुविधा देना है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों में कुल 8 जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 सेकेंड क्लास सह-सामान कोच लगाए गए हैं, ताकि भीड़भाड़ की स्थिति में भी लोग आराम से सफर कर सकें।

हालांकि इनका किराया अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का दावा है कि यह बसों के मुकाबले कम ही रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... बस्तर दशहरा में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,सरेंडर्ड नक्सलियों से कर सकते हैं मुलाकात

ट्रेनों का समय और संचालन

ट्रेन संख्या 08511 (जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल)

  • प्रस्थान: जगदलपुर सुबह 08:15 बजे
  • आगमन: दंतेवाड़ा 11:00 बजे
  • अवधि: 2 से 4 अक्टूबर 2025

ट्रेन संख्या 08512 (दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल)

  • प्रस्थान: दंतेवाड़ा 11:30 बजे
  • आगमन: जगदलपुर 14:25 बजे
  • अवधि: 2 से 4 अक्टूबर 2025

ट्रेन संख्या 08513 (जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल)

  • प्रस्थान: जगदलपुर 14:45 बजे
  • आगमन: दंतेवाड़ा 17:30 बजे
  • अवधि: 1 से 4 अक्टूबर 2025

ये खबर भी पढ़ें... अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, दुर्ग-भिलाई से आंध्र और उत्कलवासियों को मिली रेल सुविधा

ट्रेन संख्या 08514 (दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल)

  • प्रस्थान: दंतेवाड़ा 18:00 बजे
  • आगमन: जगदलपुर 20:45 बजे
  • अवधि: 1 से 4 अक्टूबर 2025

ट्रेन संख्या 08515 (जगदलपुर-दंतेवाड़ा स्पेशल)

  • प्रस्थान: जगदलपुर रात 22:00 बजे
  • आगमन: दंतेवाड़ा 00:45 बजे
  • अवधि: 1 से 3 अक्टूबर 2025

ट्रेन संख्या 08516 (दंतेवाड़ा-जगदलपुर स्पेशल)

  • प्रस्थान: दंतेवाड़ा सुबह 05:00 बजे
  • आगमन: जगदलपुर 07:45 बजे
  • अवधि: 2 से 4 अक्टूबर 2025

बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन की मुख्य बातें:

  1. ईस्ट कोस्ट रेलवे की पहल – बस्तर दशहरा महोत्सव को देखते हुए 1 से 4 अक्टूबर 2025 तक जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

  2. यात्रियों को मिलेगी राहत – देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी, खासकर रथ परिक्रमा और मां दंतेश्वरी दर्शन के लिए।

  3. कम किराए का वादा – रेलवे ने संकेत दिया है कि स्पेशल ट्रेनों का किराया बसों की तुलना में कम होगा।

  4. ट्रेनों की संरचना – स्पेशल ट्रेनों में 8 जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 सेकेंड क्लास सह-सामान कोच लगाए गए हैं।

  5. शेड्यूल और समय – 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का पूरा टाइम टेबल जारी किया गया है, जिसमें सुबह, दोपहर और रात सभी समय यात्रियों के लिए सुविधा रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि पर यात्रियों के लिए तोहफा: बिलासपुर-कोरबा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन,जानें शेड्यूल

क्यों जरूरी है यह ट्रेन सेवा?

बस्तर दशहरा एशिया का सबसे लंबा चलने वाला त्योहार है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और रथ परिक्रमा देखने के लिए जगदलपुर-दंतेवाड़ा मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की यह पहल अहम मानी जा रही है। अब श्रद्धालु और पर्यटक बिना किसी परेशानी के जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे और बस्तर दशहरा के अनोखे उत्सव का आनंद ले पाएंगे।

Bastar बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन
Advertisment