/sootr/media/media_files/gf0ITdKRiG9FxYkj2V8u.jpg)
Bear Entered In Durga Pandal : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के लारगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक भालू अचानक पंडाल के अंदर घुस आया। जब भालू पंडाल के अंदर घुसा उस दौरान पंडाल के अंदर माता के सेवक सो रहे थे। पंडाल में लगभग 10 ग्रामीण सो रहे थे। भालू तेल पीने की लालच में पंडाल में घुस गया, लेकिन गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। ग्रामीणों ने स्थिति को संभालते हुए शांति बनाए रखी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में भालू के साथ-साथ हाथियों का भी आतंक है। हाथियों का दल लगतार ग्रामीणों पर हमला कर जान ले रहा है। वहीं हाथी फसलों को भी रौंदकर बर्बाद कर रहे है। भालू के अलावा तेंदुए भी रिहायसी इलाकों में घुसकर हिंसक हो रहे हैं।
वन विभाग के सामने इन जंगली जानवरों की गतिविधियों से बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में तेंदुए ने बच्चों सहित अन्य लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय से लगे डुमाली गांव में एक साथ पांच तेंदुए देखे गए थे, जिससे वन विभाग अलर्ट मोड पर है। आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us