31 अक्टूबर को मेगा प्लेसमेंट कैंप : 470 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट के अभ्यर्थी करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका! 31 अक्टूबर को लगने जा रहा है मेगा प्लेसमेंट कैंप, जिसमें 470 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। जानिए कौन-सी कंपनी देगी सबसे जॉब और क्या आप तैयार हैं इस मौके के लिए?

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
bhilai-placement-camp-2025-470-vacancies-job-news the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Placement Camp. छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। भिलाई जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में 31 अक्टूबर (गुरुवार) को मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 470 पदों पर भर्ती की जाएगी।

कई नामी कंपनियां लेंगी भाग

भिलाई प्लेसमेंट कैंप में छत्तीसगढ़ की तीन प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर देने जा रही हैं —

जय भोले फाइनेंशियल सर्विस, दुर्ग:
20 पद - इंश्योरेंस एडवाइजर के लिए भर्ती की जाएगी।

वन स्टाफिंग सॉल्यूशन प्रा. लि.:
39 पद - शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर और काउंसलर जैसे पदों पर भर्ती होगी।

सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रा. लि.:
411 पद - सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर और मार्केटिंग मैनेजर जैसे पदों पर चयन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... युवाओं के लिए सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 29 अक्टूबर को रहें तैयार

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC Job News: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती शुरू,जानें पूरी प्रक्रिया...

योग्यता:

इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न में से कोई भी योग्यता होनी चाहिए —

  • 10वीं या 12वीं पास
  • आईटीआई
  • बीई/बीटेक
  • किसी भी विषय में स्नातक

इन योग्यताओं वाले उम्मीदवार अपनी पसंद और पात्रता के अनुसार कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य

इच्छुक उम्मीदवारों को प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होते समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ लानी होगी —

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची
  • पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड)
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र
  • छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ये खबर भी पढ़ें... CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: जशपुर और बस्तर में खुलेंगे 4 नए सरकारी कॉलेज,132 पदों पर भर्ती की मिली मंजूरी

रोजगार विभाग की अपील

रोजगार विभाग ने कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठाएं। सभी चयनित उम्मीदवारों को संबंधित कंपनियों में प्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति दी जाएगी। विभाग ने यह भी बताया कि इस तरह के कैंप लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में अधिकाधिक अवसर मिल सकें।

भिलाई प्लेसमेंट कैंप छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैंप CG job news CG placement camp मेगा प्लेसमेंट कैंप
Advertisment