/sootr/media/media_files/2025/06/01/NfpYgptUlNwQmPDQdl1u.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रूआबांधा के रहने वाले युवक की उत्तराखंड में हादसे में मौत हो गई। मृतक शैलेश कुमार अपने दोस्तों के यादव पांच साथ केदारनाथ यात्रा पर निकला था। गौरीकुंड हाइवे पर शैलेश जिस गाड़ी में बैठा था, उस पर एक बोल्डर गिर गया। जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो, जबकि शैलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानी जासूसी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई... छत्तीसगढ़ में भी ली तलाशी
पांच युवक यात्रा पर गए थे, गाड़ी पर गिरी चट्टान
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर शाम गौरीकुंड हाइवे पर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर काकड़ागाड़ में अचानक पहाड़ी से यात्रियों के मैक्स वाहन पर पत्थर गिर गया। वाहन में चालक समेत छह यात्री सवार थे। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य पांच यात्रियों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान... होगी भयंकर बारिश
रूआबांधा रिसाली निवासी शैलेश कुमार यादव (24 वर्ष) की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके अन्य साथी लक्ष्मण सिंह (24 वर्ष), ओंकार सिंह राजपूत (24 वर्ष), दीपेश यादव (19 वर्ष) एवं चित्रांश साहू घायल हो गए। मृतक शैलेश 18 मई को केदारनाथ जाने निकला था। परिवार में माता-पिता और बहन है।
ये खबर भी पढ़िए...शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB
Road Accident | CG News | cg news update | cg news today | Bhilai News | chhatisgarh durg bhilai news | Durg-Bhilai News