सभी कांग्रेस नेताओं के मोबाइल सर्विलांस पर...भूपेश बघेल ने लगाया आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जासूसी का गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, हम सबके मोबाइल सर्विलांस में है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghel accuses mobile surveillance all Congress leaders
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बाद अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जासूसी का गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, हम सबके मोबाइल सर्विलांस में है। सब जगह सबकी जासूसी करवा रहे हैं। मैं जब पत्रकारवार्ता करता हूं, तो एलआईबी के लोग मेरे बगल में खड़े हो जाते हैं। मेरी बात को सुनते हैं।

ये खबर भी पढ़िए....NIT के दो स्टूडेंट्स को Google ने ऑफर किया 58 लाख का पैकेज

दीपक बैज की जासूसी कराने का आरोप

बता दें कि पिछले दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस उनके रायपुरस्थित शासकीय आवास की रेकी कर रही थी। उन्हें पैदल टहलने के दौरान हमने पकड़ा।
वहीं, बैज ने बुधवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उनकी जासूसी अब भी जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनी के गार्ड को उनके घर आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने के निर्देश दिए गए हैं, उनका मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है और कॉल डिटेल्स पर नजर रखी जा रही है।

FAQ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किस प्रकार के आरोप लगाए हैं?
दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि उनकी जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो रातों से दंतेवाड़ा पुलिस उनके रायपुर स्थित शासकीय आवास की रेकी कर रही थी और उनका मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जासूसी को लेकर क्या बयान दिया है?
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि उनके सहित सभी लोगों की जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब वे पत्रकार वार्ता करते हैं, तो एलआईबी के लोग उनके बगल में खड़े हो जाते हैं और उनकी बातें सुनते हैं।
दीपक बैज ने अपनी जासूसी के बारे में और क्या जानकारी दी?
दीपक बैज ने कहा कि उनकी जासूसी अब भी जारी है। कॉलोनी के गार्ड को उनके घर आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने के निर्देश दिए गए हैं, और उनकी कॉल डिटेल्स पर नजर रखी जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए....
भूपेश बघेल Bhupesh Baghel पीपीसी चीफ दीपक बैज CG Congress President Deepak Baij दीपक बैज Congress Deepak Baij Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij