NIT के दो स्टूडेंट्स को Google ने ऑफर किया 58 लाख का पैकेज

NIT Pre Placement : एनआईटी रायपुर में प्री प्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में संस्थान के 4 स्टूडेंट्स को बड़े पैकेज पर प्री प्लेसमेंट ऑफर हुआ है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Google offered package of 58 lakhs rupees two NIT students the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NIT Pre Placement : एनआईटी रायपुर में प्री प्लेसमेंट का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में संस्थान के 4 स्टूडेंट्स को बड़े पैकेज पर प्री प्लेसमेंट ऑफर हुआ है। कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के स्टूडेंट विराज चंद्रा और इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट दिव्यांश पांडेय को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में गूगल ने 58 लाख रुपए एनुअल सीटीसी का ऑफर दिया है। वहीं क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्सफोर्स ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से खुशी बंसल और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच से प्रज्ञा दवे को 46 लाख और 40 लाख का ऑफर दिया है। 

ये खबर भी पढ़िए....पीएम नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होगी आम सभा, करेंगे ये बड़े काम

इंटर्नशिप से मिली सीख, वर्चुअल कॉम्पिटिशन से स्किल में सुधार

दिव्यांश पांडेय ने बताया कि ऑफर से पहले गूगल में 4 महीने की इंटर्नशिप की, जिसका फायदा हुआ। प्रोग्रामिंग भाषा जावा के कारण सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में रुचि हुई। इसके लिए मैं लगातार अभ्यास और मेहनत कर कोडर बन गया। वर्चुअल कोडिंग कॉम्पिटिशन में लगातार हिस्सा लेते रहा, इससे स्किल में सुधार हुआ। 

ये खबर भी पढ़िए....Holi Special Train: हाेली में चलेगी स्पेशल ट्रेन,टिकटों की बुकिंग शुरू

कोडिंग कॉम्पिटिशन ने बढ़ाया स्किल, मिला फायदा

खुशी ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर से प्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। सीनियर्स की सलाह पर डेटा स्ट्रक्चर्स, वेब एंड एप डेवलेपमेंट और एल्गोरिदम (डीएसए) पर फोकस किया। नियमित कोडिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया, जिससे स्किल बढ़ी। डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम (डीएसए) के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से तैयारी की। 

ये खबर भी पढ़िए....डिप्टी कलेक्टर होंगे गिरफ्तार... 324 करोड़ रुपए का घोटाला

कई कंपनियों ने किया रिजेक्ट उसी से सीख लेकर की तैयारी

विराज चंद्रा ने बताया कि मेरा फोकस कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और डेवलपमेंट पर था। म्यूजिक और कोडिंग क्लब का हिस्सा बनकर रुचियों को डेवलप कर खुद को अपग्रेड किया। कई कंपनियों के एचआर राउंड में असफलता मिलने 25 के बावजूद मैंने हार नहीं मानी। अंततः गूगल में नौकरी हासिल की।

ये खबर भी पढ़िए....पीएम नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होगी आम सभा, करेंगे ये बड़े काम

Chhattisgarh News CG News NIT chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today एनआईटी रायपुर NIT Pre Placement एनआईटी रायपुर प्लेसमेंट