पीएम नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में होगी आम सभा, करेंगे ये बड़े काम

नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने विधानसभा कक्ष में यह बैठक ली है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
PM Narendra Modi will hold a public meeting in Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

PM Narendra Modi will hold a public meeting in Bilaspur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें.... रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा

बिल्हा के पास मोहभट्टा में पीएम मोदी की सभा होगी

छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने विधानसभा कक्ष में यह बैठक ली है। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और बिलासपुर संभागायुक्त, IG और एसपी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिल्हा के पास मोहभट्टा में पीएम मोदी की सभा होगी। इस सभा में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें.... मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
: प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित होंगे ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों के लिए कौन सी बैठक आयोजित की गई थी ?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों के लिए मंत्रिमंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



ये खबर भी पढ़ें.... ईडी ने घोटाले के सिंडकेट में शामिल होने के बाद भी नहीं बनाया आरोपी

ये खबर भी पढ़ें.... दंतेवाड़ा में प्रसिद्ध फागुन मेला शुरू... 600 साल से चली आ रही परंपरा

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी सीएम विष्णुदेव साय Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Bilaspur News पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में bilaspur news in hindi बिलासपुर न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय