/sootr/media/media_files/2025/03/05/fiyWbjOBn1LamjHXrDMr.jpg)
PM Narendra Modi will hold a public meeting in Bilaspur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें.... रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा
बिल्हा के पास मोहभट्टा में पीएम मोदी की सभा होगी
छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने विधानसभा कक्ष में यह बैठक ली है। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और बिलासपुर संभागायुक्त, IG और एसपी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिल्हा के पास मोहभट्टा में पीएम मोदी की सभा होगी। इस सभा में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें.... मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
FAQ
ये खबर भी पढ़ें.... ईडी ने घोटाले के सिंडकेट में शामिल होने के बाद भी नहीं बनाया आरोपी
ये खबर भी पढ़ें.... दंतेवाड़ा में प्रसिद्ध फागुन मेला शुरू... 600 साल से चली आ रही परंपरा