दंतेवाड़ा में प्रसिद्ध फागुन मेला शुरू... 600 साल से चली आ रही परंपरा

Dantewada Fagun Fair : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज 5 मार्च को कलश स्थापना के बाद प्रसिद्ध फागुन मेला की शुरुआत होगी। आज पहली पालकी निकलेगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
600 years old famous Fagun fair started Dantewada the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dantewada Fagun Fair : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज 5 मार्च को कलश स्थापना के बाद प्रसिद्ध फागुन मेला की शुरुआत होगी। आज पहली पालकी निकलेगी। 15 मार्च को देवी-देवताओं की विदाई तक फागुन मेला चलेगा। हर दिन मां दंतेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना होगी। साथ ही आखेट की विभिन्न रस्म अदा कर 600 साल पुरानी परंपरा निभाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत

इससे पहले बसंत पंचमी के दिन दंतेश्वरी मंदिर में त्रिशूल की स्थापना की गई। फागुन मेला में शामिल होने छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों से भी 1 हजार से ज्यादा देवी-देवता आएंगे। वहीं इस साल फागुन मेला के लिए टेंपल कमेटी ने करीब 45 लाख रुपए का बजट रखा है।

ऐसे शुरू हुआ फागुन मेला

किवदंतियों के मुताबिक, करीब 600 साल पहले आखेट (शिकार) प्रचलित था। जंगली जानवर किसानों की फसलें खराब कर देते थे। ग्रामीण इस समस्या के निदान के लिए राजा-महाराजा के पास गए। तब तत्कालीन राजा ने जानवरों का शिकार करना शुरू किया था। राजा जब शिकार करते, तो दैवीय शक्ति की वजह से तीर लगने के बाद भी जानवर मरते नहीं थे।

ये खबर भी पढ़िए...मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

फिर राजा ने जानवरों के शिकार के लिए आराध्य देवी माता दंतेश्वरी की आराधना कर अनुमति ली थी। इसके बाद शिकार शुरू किया गया था। अनुमति लेने वाले दिन से ही फागुन मड़ई की शुरुआत हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे स्थानीय देवी-देवताओं को भी इस मड़ई में शामिल किया जाने लगा।

ये खबर भी पढ़िए...CUET PG और AU का एग्जाम एक ही दिन... स्टूडेंट्स परेशान

FAQ

फागुन मेला कब शुरू हो रहा है और कब तक चलेगा?
फागुन मेला 5 मार्च को कलश स्थापना के साथ शुरू हो रहा है और 15 मार्च तक चलेगा, जब देवी-देवताओं की विदाई की जाएगी।
फागुन मेला में कौन से रस्में अदा की जाएंगी?
फागुन मेला के दौरान हर दिन मां दंतेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना होगी और साथ ही आखेट की विभिन्न रस्में अदा की जाएंगी, जो 600 साल पुरानी परंपरा का पालन करती हैं।
फागुन मेला की शुरुआत कैसे हुई थी?
फागुन मेला की शुरुआत करीब 600 साल पहले हुई थी, जब जंगली जानवर किसानों की फसलें नष्ट कर रहे थे। तब राजा ने शिकार के लिए माता दंतेश्वरी से अनुमति ली थी और उसी दिन से फागुन मड़ई की शुरुआत मानी जाती है।

ये खबर भी पढ़िए...रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा

chhattisgarh news in hindi दंतेवाड़ा फागुन मेला dantewada fagun fair chhattisgarh news update Chhattisgarh news today CG News chhattisgarh news hindi Chhattisgarh News