रामा ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप, टीम ने ठिकानों पर मारा छापा

बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व शहर के बड़े कारोबारी श्याम सोमानी के घर पर मंगलवार की अलसुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rama Group accused tax evasion team raids premises
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व शहर के बड़े कारोबारी श्याम सोमानी के घर पर मंगलवार की अलसुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की खबर शहर में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोग इसके अपडेट लेने जुटे रहे। वहीं इतने बड़े कारोबारी के घर आयकर विभाग की टीम के छापे से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत

टीम ने जब्त किया दस्तावेज

आयकर विभाग की टीम को अब तक क्या मिला है, इसके बारे में टीम के सदस्य कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि टीम ने कई ऐसे दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनमें आयकर की चोरी के प्रमाण मिले हैं। छापे के बाद टीम के सदस्य दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ लेकर चले गए हैं। वहीं दस्तावेजों पर कारोबारी सोमानी से जवाब भी मांगा है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG में 6 करोड़ से ज्यादा का तेंदूपत्ता बोनस घोटाला, सुकमा DFO सस्पेंड

रायपुर के रामा ग्रुप के कई पार्टनर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने दी दबिश 

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम मध्यप्रदेश से जगदलपुर व रायपुर पहुंची है। दरअसल रायपुर में श्याम सोमानी की रामा ग्रुप में पार्टनरशिप है। वहीं इस कंपनी पर आयकर की चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने आयकर विभाग में इसकी शिकायत की थी।

ये खबर भी पढ़िए...10वीं बोर्ड परीक्षा में टीचरों की लापरवाही...शिक्षा मंडल ने भेजा नोटिस

इस मामले पर आयकर विभाग ने रामा ग्रुप के पार्टनर्स के ठिकानों पर छापा मारना शुरू कर दिया, जिसमें एक श्याम सोमानी भी हैं। जगदलपुर के मोतीतालाब पारा स्थित बीएमएस हाउस व घर पर दबिश दी। इसके अलावा कंपनी के रायपुर स्थित ठिकानों के साथ ही मध्यप्रदेश के सतना सहित अन्य जगहों पर भी टीम ने दबिश दी है। 

रायपुर से लेकर एमपी और दूसरे राज्यों तक कारोबार 

मालूम हो कि बचेका अध्यक्ष श्याम सोमानी शहर सहित पूरे बस्तर के बड़े कारोबारियों में से एक हैं। उनका कारोबार केवल बस्तर ही नहीं, बल्कि रायपुर से लेकर मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए...भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस वे बनाने वाले एसडीएम निर्भय साहू सस्पेंड

CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news in hindi cg crime news cg news update cg news hindi crime news today cg news today