/sootr/media/media_files/2025/03/04/oRf2LhXXJUX1OrtJgT5X.jpg)
छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी मामले में आखिरकार 7 साल बाद कार्रवाई तेज़ हो रही है। आज यानी मंगलवार को इस मामले में विशेष अदालत में सुनवाई शुरू हुई। सीबीआई के द्वारा दायर किए गए केस के आरोपित, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य सभी आरोपी अदालत में उपस्थित हुए। सुनवाई के दौरान अदालत ने पहले सीबीआई की दलीलें सुनीं, जबकि अब बचाव पक्ष के वकील अपनी जिरह कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : छत्तीसगढ़ का 25वां बजट... यहां देखें LIVE
क्या है मामला?
यह मामला 2017 का है, जब एक पोर्न वीडियो की सीडी बनाई गई थी, जिसमें चेहरा बदलकर एक महिला की तस्वीरें डाली गई थीं। यह सीडी मुंबई में तैयार की गई थी और बाद में छत्तीसगढ़ के नेताओं के नाम से वायरल हो गई थी। सीडी की कॉपी करने के आरोप में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस और भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
ये खबर भी पढ़िए...सौतेले पिता ने 15 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म... मायके गई थी मां
अब, मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है और एजेंसी ने नए सिरे से इसकी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के दावों और दलीलों के आधार पर अब विशेष अदालत में सुनवाई चल रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक विवादित मोड़ लेकर आया था और अब इसके नए सिरे से जांच की प्रक्रिया तेज़ हो गई है।
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...वित्त मंत्री ने अपनी कलम से लिखे छत्तीसगढ़ के भविष्य के 100 पन्ने