मंत्रालय से निकला स्थानांतरण का फर्जी आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Chhattisgarh News : नवा रायपुर में महानदी मंत्रालय से शिक्षा विभाग का एक आदेश निकला। शिक्षा विभाग से निकले इस फर्जी स्थानांतरण आदेश से हड़कंप मच गया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Fake transfer order issued from ministry uproar education department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नवा रायपुर में महानदी मंत्रालय से शिक्षा विभाग का एक आदेश निकला। शिक्षा विभाग से निकले इस फर्जी स्थानांतरण आदेश से हड़कंप मच गया। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने बाकायदा पत्र जारी कर कहा कि उनके नाम से किसी ने फर्जी आदेश जारी किया है। वर्मा ने इसकी थाने में मामले की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। 

ये खबर भी पढ़िए...S*X सीडी कांड में CBI की सुनवाई शुरू,पूर्व CM भूपेश बघेल की बढ़ी मुसीबत

स्थानांतरण आदेश का फर्जी पत्र जारी

वर्मा ने शिक्षा संचालक दिव्या मिश्रा को लिखे पत्र में बताया कि 1 मार्च को 6 व्याख्याताओं और शिक्षकों का जो स्थानांतरण आदेश निकला है वह पूरी तरह फर्जी  है। पत्र की प्रति संभागीय संयुक्त संचालकों बस्तर, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग के साथ ही रायपुर, कोंडागांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांदगांव व गरियाबंद तथा दुर्ग के डीईओ को भी भेजा गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...CG में 6 करोड़ से ज्यादा का तेंदूपत्ता बोनस घोटाला, सुकमा DFO सस्पेंड

इन्हीं जिलों में स्थानांतरण किए गए हैं। आदेश में जिनके ट्रांसफर किए गए हैं उनमें व्याख्याता गुलाबचंद सागर को केशकाल से करतला, हिना नायक को कुर्रा से रायपुरा, आशिमा साहू को नवागढ़ से बिलासपुर, अनामिका तिवारी को लिमतरा से कोटा तथा शिक्षक मनहरण लाल कुभंकार को मैनपुर से पाली व सहायक शिक्षक हेमंत कुमार को टांडा से उफरा भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...

10वीं बोर्ड परीक्षा में टीचरों की लापरवाही...शिक्षा मंडल ने भेजा नोटिस

भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस वे बनाने वाले एसडीएम निर्भय साहू सस्पेंड

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news today cg news live news