भूपेश बघेल का भाजपा को श्राप ! मुझे मेरे परिवार को बर्बाद करने वालो की गिर जाएगी सरकार

भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। भूपेश बोले - मुझे मेरे परिवार को बर्बाद करने वालों की सरकार गिर जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
bhupesh baghel said government those who ruined me my family will fall
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने अपने-अपने आवास पर हरेली पर्व मनाया। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, नोटिस दिए बिना मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन के दिन उसे उठाया। हमने जबसे होश संभाला देखा बाबू जी भी जेल गए।

वो कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा। उनकी सरकार गई। मुझे रमन सिंह ने जेल भेजा उनकी सरकार गई। अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है। रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ की नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास कर रहे है।

भूपेश बघेल ने कहा कि, त्योहार तो साल में एक बार आता है। चैतन्य रहता तो और अच्छा लगता। लेकिन केवल चैतन्य मेरा बेटा नहीं है। छत्तीसगढ़ की पूरी जनता मेरा परिवार है।

ये खबर भी पढ़िए...पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को जेल... 14 दिन की बढ़ी रिमांड

बीजेपी सबको जेल में डाल रही

उन्होंने कहा कि, बलौदाबाजार एसपी-कलेक्टर दफ्तर आगजनी मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया। जबकि प्रदर्शन की व्यवस्था बीजेपी ने की थी। इसी मामले में विधायक देवेंद्र यादव को भी 6 महीने के लिए जेल भेज दिया गया। अब सतनामी समाज के लोग प्रदर्शन करने से डरेंगे, क्योंकि उन्हें जेल भेज कर डराया गया है।

बस्तर में महेंद्र कर्मा के बाद सबसे बड़े नेता कवासी लखमा है। इसलिए बस्तर की आवाज को दबाने का काम किया गया। कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया। अब बेटे चैतन्य बघेल को पकड़ा गया है।

हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार

दरअसल, रायपुर से लेकर गांव में कृषि संस्कृति और लोक परंपराओं की झलक हर ओर देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ का यह पहला त्योहार है, जो खास तौर पर खेती-किसानी और पशुधन से जुड़ा होता है। हरेली के दिन लोग अपने कृषि उपकरणों की पूजा, पशुओं को नहलाकर उन्हें सजाने, और नीम की डंडियों से झाड़ा देने की परंपरा निभाते हैं।

सीएम हाउस में पारंपरिक हरेली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरेली पर्व को पारंपरिक रीति से मनाया, गौ सेवा और पौधारोपण कर धरती से जुड़ाव की बात कही।

बघेल की पीड़ा और परंपरा- पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गेड़ी चढ़ी, पूजा की, लेकिन बेटे की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर हमला बोला।

 "चैतन्य नहीं, पूरा छत्तीसगढ़ है मेरा बेटा"- बघेल बोले, चैतन्य की गैरमौजूदगी खली, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता को अपना परिवार बताया।

सतनामी समाज और लखमा पर कार्रवाई- बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि वो विपक्ष के नेताओं को डराने जेल भेज रही है — सतनामी नेता, विधायक और कवासी लखमा को।

गांवों और शहरों में हरियाली की छटा- हरेली के मौके पर पूरे राज्य में हल पूजा, बैल सेवा, पौधरोपण, गेड़ी, और पारंपरिक भोजनों का आयोजन हुआ।

 

CM हाउस में हरेली त्योहार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक विधि से हरेली तिहार मनाया। उन्होंने कहा कि, यह पर्व छत्तीसगढ़ की आत्मा है, जो हमें धरती से जुड़ाव और प्रकृति के सम्मान की सीख देता है।

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल की विधायकी पर संकट! सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस, भतीजे विजय के आरोपों का क्या होगा?

भूपेश बघेल ने चढ़े गेड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने रायपुर स्थित निवास पर हरेली पर्व का आयोजन किया। उन्होंने खेत-खलिहान और पारंपरिक कृषि औजारों की पूजा की और गौमाता की सेवा की। भूपेश बघेल हर साल की तरह इस बार भी पूरी पारंपरिक पोशाक में दिखाई दिए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तिहार मनाया। भूपेश बघेल ने गेड़ी भी चढ़े।

मंत्रियों ने भी मनाया हरेली त्योहार

वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री टंकराम वर्मा के आवास पर भी हरेली पर्व की रौनक देखने को मिली। पारंपरिक भोजन, हल पूजा और बैल पूजा के साथ-साथ गौ-सेवा भी इस आयोजन का हिस्सा रही। गांवों में बच्चों ने गेड़ी चढ़कर हरेली की खुशियां मनाईं। शहरों में भी जगह-जगह कृषि यंत्रों की पूजा, पौधारोपण और नीम-झाड़ू देने जैसी परंपराएं निभाई गईं।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, हरेली तीज-तिहारों से संपन्न छत्तीसगढ़ का साल का पहला लोक पर्व है। हरेली से मेरे बचपन की कई अच्छी और सुखद यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने हरेली पर अपने निवास में शीशम का पौधा भी लगाया।

भाजपा | चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर | चैतन्य बघेल को भेजा गया जेल | चैतन्य बघेल गिरफ्तार | चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग | Bhupesh Baghel

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भूपेश बघेल Bhupesh Baghel भाजपा हरेली पर्व चैतन्य बघेल मनी लॉन्ड्रिंग चैतन्य बघेल गिरफ्तार चैतन्य बघेल ईडी रिमांड पर चैतन्य बघेल को भेजा गया जेल