छत्तीसगढ़ की जिला सहकारी बैंक की महिला सीईओ का गजब का कारनामा सामने आया है। महिला CEO द्वारा की गई अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जांच का आदेश जारी किया गया है।
सहकारिता विभाग के सचिव ने राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक को उक्त CEO के खिलाफ की गई अनियमितताओं की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही महिला को सीईओ को पद से हटाने का निर्देश भी जारी किया है।
महिला सीईओ की बड़ी लापरवाही
जानकारी के अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर की सीईओ अपेक्षा व्यास के खिलाफ बैंक के कर्मचारियों ने शिकायत की थी। कर्मचारियों ने बताया था कि सीईओ अपेक्षा ने बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की हैं। इतना ही नहीं महिला सीईओ पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप भी शिकायतों में लगाया गया है। । बता दें कि ऐसी शिकायतें कर्मचारियों ने प्रबंध संचालक से की हैं।
ये खबर भी पढ़िए... सुकमा में बड़ा ऑपरेशन, फाॅर्स ने नक्सलियों को घेरा... जारी है फायरिंग
परेशान होकर विधायक से की शिकायत
मामले में शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारियों ने रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू से इसकी शिकायत की।
शिकायत सुनने के बाद विधायक ने तुरंत एक्शन लिया। विधायक ने सहकारिता मंत्री और सचिव से कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक को शिकायतों की जांच करके कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।
कांग्रेस सरकार में मिल रहा था संरक्षण
बताया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान अपेक्षा व्यास को दुर्ग जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त था। इसके चलते शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। सहकारी बैंक के कर्मचारी संघ ने लगातार उनकी अनियमितताओं को उजागर करते हुए इसकी शिकायत प्रबंध संचालक से की थी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें