/sootr/media/media_files/2025/09/30/bihar-election-2025-ias-ips-officers-called-from-chhattisgarh-2025-09-30-15-55-08.jpg)
Raipur. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। सभी 243 सीटों पर चुनाव करवाने के लिए पूरे देश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बिहार भेजा जा रहा है। इसमें छग के अधिकारी भी शामिल हैं। इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बुलावा भेजा गया है।
इन अधिकारियों को बुलावा
बैठक के लिए छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश कुमार साहू, पदुम सिंह एल्मा, डॉ. सारांश मित्तर, पुष्पेंद्र कुमार मीना, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार, ऋतुराज रघुवंशी को बुलावा भेजा गया है। इन सभी अधिकारियों के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव के अलावा युवा जोश भी है। इनमें से कुछ अधिकारी हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिट्रेशन से ट्रेनिंग करके लौटे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में आज स्टेट बार काउंसिल चुनाव: छह साल बाद बनेगी नई परिषद,23 हजार अधिवक्ता करेंगे वोट
इन आईपीएस को भी न्यौता
आईएएस अधिकारियों के अलावा प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारियों को भी दिल्ली बुलाया गया है। इसमें से एक नाम डी रविशंकर का भी है। जिनके पास यातायात व्यवस्था का लंबा अनुभव है। पहले इन्होंने रायपुर में एडिशनल एसपी के रुप में जिम्मेदारी संभाली। आईपीएस अवार्ड होने के बाद परिवहन विभाग में भी रहे। माना जा रहा है इन्हें चुनाव के दौरान मतदान दलों के लिए परिवहन व्यवस्था का जिम्मा मिल सकता है। इधर आईपीएस अधिकारी गिरिजा शंकर जायसवाल को उपस्थित होने कहा गया है। इनकी ख्याति भी सोशल पुलिसिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर है।
ये खबर भी पढ़ें... साय कैबिनेट की बैठक आज, 4 साल 10 महीने बाद सीएस अमिताभ जैन की होगी विदाई
बिहार में इस साल चुनाव
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) होने हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। बिहार के 243 सीटों में से कई सीट संवेदनशील और अतिसंवेदनशील भी हैं। इसे देखते हुए देशभर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को बिहार भेजा जा रहा है। जिससे चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाई जा सके। बताया जा रहा है इसके लिए जल्द आदेश जारी होगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us